In Pics: नॉनवेज खाने के शौकीन हैं तो दिल्ली में ये लोकेशन बेस्ट, एक बार जरूर जाएं
नॉनवेज खाने का अपना अलग ही मजा है. ऐसे में अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे मशहूर जगह के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जहां जाकर आप लजीज नॉनवेज के स्वाद का मजा उठा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश की राजधानी दिल्ली यूं तो कई चीजों के लिए मशहूर है लेकिन एक चीज जो लोगें को सबसे ज्यादा अपनी ओर आकर्षित करती है, वह है यहां का खाना
नॉनवेज से लेकर वेज, मीठ से लेकर चटपटा हर तरीका का खाना दिल्ली में मिलता है.
खास तौर पर पुरानी दिल्ली जहां पर बरसों पुराना जायका आज भी बरकरार है. पुरानी दिल्ली में परांठे वाली गली हो या मुगलई अंदाज में परोसे जाने वाला नॉनवेज.
आपको नॉनवेज खाना है तो आप पुरानी दिल्ली जा सकते हैं. यहां की गलियों से एक अलग तरह की खुशबू आती है जो सीधे आपके रूह में उतर जाएगी. पुरानी दिल्ली नॉनवेज के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां की गलियों में एक से बढ़कर एक मशहूर रेस्टोरेंट और ढाबे मिल जाएंगे. जहां के खाने आपका दिन बना सकते हैं.
शाहीन बाग भी किसी से कम नहीं है. यहां के बाजार में रात के 2 बजे तक चहल पहल देखने को मिलता है. दिल्ली के दूर-दूर इलाकों से लोग यहां के नॉनवेज का स्वाद चखने आते हैं.
जाकिर नगर में ऐसे कई मशहूर रेस्टोरेंट हैं, जो अपने नॉनवेज डिश के लिए पूरी दिल्ली में मशहूर हैं. जाकिर नगर की गलियों में आप अपने पसंद का खाना खा सकते हैं. यहां के खाने काफी सस्ते भी होते हैं. बजट फ्रेंडली नॉनवेज का मजा लेना चाहते हैं तो जाकिर नगर आपके लिए सबसे बेस्ट जगह है.
बटला हाउस को भी नॉनवेज के लिए जाना जाता है. नॉनवेज प्रेमी दूर-दूर से इस जगह खाने के लिए आते हैं. यहां ऐसे कई रेस्टोरेंट हैं, जहां आप नॉनवेज का लुफ्त उठा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -