Tejinder Bagga News: कुछ इस अंदाज में अपने घर पहुंचे BJP नेता तेजिंदर बग्गा, CM अरविंद केजरीवाल को फिर दी चुनौती
Delhi News: दिल्ली में शुक्रवार यानि 6 मई को पंजाब (Punjab) पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद बीती आधी रात बीजेपी (BJP) नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा दिल्ली (Delhi) में अपने आवास पर पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने दिल्ली आवास पहुंचे ही बीजेपी नेता अपने समर्थकों के बीच फिर पूरे जोश में दिखे. घर पहुंचे ही दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उनको लड्डू खिलाकर स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
इस दौरान उन्होंने हरियाणा और दिल्ली पुलिस के साथ ही सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को समर्थन करने के लिए धन्यवाद किया. वहीं बग्गा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है और संबंधित लोगों को दंडित किया जाएगा.
बीजेपी नेता ने कहा कि यह एक अवैध हिरासत थी. इसकी सूचना किसी स्थानीय पुलिस अधिकारी को नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि मैं कजेरीवाल को खुलेआम चुनौती देता हूं, 100 एफआईआर कर दे मैं डरता नहीं हूं.
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक वह कश्मीरी पंडितों के बारे में अपने बयान के लिए माफी नहीं मांग लेते. बीजेपी नेता ने आरोपी लगाया कि मुझे पगड़ी चप्पल तक नहीं पहनने दी और मेरे पिता के साथ मार पीट भी की.
बग्गा ने ये भी कहा कि कजरीवाल की पार्टी में अहमतुल्ला खान, निशा जैसे लोग हैं जो मुझे गुंडा कहते हैं. जब तक आम आदमी पार्टी के नेता कश्मीरी पंडितों के खिलाफ बोलते रहेंगे, हमारे लोगों के खिलाफ बोलेंगे तब तक मैं इनसे लड़ाई लड़ता रहूंगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -