दिल्ली BJP के नेताओं ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व, झुग्गी बस्ती पहुंचकर बंधवाई राखी
आज (19) अगस्त को देशभर में भाई-बहन के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा है. बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर सुरक्षा का भरोसा ले रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली बीजेपी ने एक दिन पहले 291 झुग्गी- बस्तियों में पवित्र त्योहार को मनाया. प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के साथ सांसदों, विधायकों, पार्षदों, जिला और मंडल पदाधिकारियों ने राखी बंधवा कर बहनों को मिठाई खिलाई.
उन्होंने कहा कि झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों से हमेशा प्यार मिलता है. उनके बीच पहुंचकर रिश्तों की डोर को और मजबूत करने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि बीजेपी झुग्गी-बस्तियों के लोगों की आवाज पहले भी उठाती रही है और आगे भी उठायेगी.
सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी जेजे कैम्प प्रसाद नगर, बदरपुर पहुंचे. बहनों ने सांसद की कलाई पर राखी बांधी. सांसद और प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र चंदोलिया ने संजय कैम्प समयपुर बादली पहुंचकर बहनों के साथ सामूहिक रक्षाबंधन का पर्व मनाया.
नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज अर्जुन दास कैम्प लक्ष्मीबाई नगर पहुंची. सांसद प्रवीन खंडेलवाल पश्चिम विहार डेरीवाला बाग झुग्गी बस्ती की बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाने पहुंचे थे.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने सूरज पार्क वार्ड रोहिणी डी पहुंचकर हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया. दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह किंग्सवे कैम्प के झुग्गी क्लस्टर पर्व मनाने पहुंचे.
एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने पहाड़ी बस्ती, ग्रीन पार्क में लोगों के बीच पहुंचे. प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल ने आनंद विहार के झुग्गी क्लस्टर में राखी बंधवाई.
मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर आर्य आश्रम ईस्ट ऑफ कैलाश में छात्राओं के साथ रक्षाबंधन की खुशियां बांटने पहुंचे.
विधायक मोहन सिंह बिष्ट, जितेन्द्र महाजन, अनिल बाजपेयी, अजय महावर, जितेंद्र महाजन, अनिल बाजपेयी, दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, प्रदेश मंत्री हरीश खुराना ने भी झुग्गी बस्तियों में पहुंचकर बहनों के साथ भाई बहन का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -