दिल्ली में बड़ी संख्या में BJP से जुड़ रहे मुसलमान, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बड़ा दावा
इसी के तहत राजधानी में बीजेपी की अल्प संख्यक मोर्चा की टीम भी बढ़-चढ़ कर इसमें अपनी भूमिका निभा रही है और बड़ी संख्या में अल्प संख्यक समुदाय के लोग बीजेपी से जुड़ रहे हैं. विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा अक्सर बीजेपी को मुस्लिम विरोधी कहा जाता है, लेकिन बीजेपी के इस सदस्यता अभियान में मुस्लिम समुदाय के लोगों का वडी संख्या में जुड़ना पार्टी के लिए काफी उत्साहजनक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनिजामुद्दीन में लगाए गए विशेष कैंप में सैकड़ों की संख्या में अल्प संख्यकों ने ग्रहण की सदस्यता अल्पसंख्यक मोर्चा दिल्ली प्रदेश की टीम भी लगातार इस सदस्यता अभियान को आगे बढ़ा रही है और लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलवा रही है. जिसमें अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता विशेष रूप से दिल्ली के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में जाकर अल्पसंख्यक समाज से जुड़े लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलवा रहे हैं जिसमें स्थानीय लोग भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और बीजेपी के सदस्य बन रहे हैं.
इसी क्रम में आज दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन दरगाह के समीप गालिब एकेडमी के बाहर सदस्यता अभियान हेतु एक विशेष कैंप लगाया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों एवं राहगीरों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी एवं अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद रहे.
इस दौरान जमाल सिद्दीकी ने कहा कि आज मुस्लिम समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ भारी संख्या में जुड़ रहे है और विकसित भारत के निर्माण हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं, बस आवश्यकता है हमें उनके बीच जाने की.
उन्होंने कहा की अल्पसंख्यक मोर्चा की टीम देशभर में लगातार मुस्लिम बहुल एवं अल्पसंख्यक समाज के लोगों के बीच में जाकर उन्हें बीजेपी का सदस्य बना रही है. ताकि आगामी चुनावों में वो लोग भी अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभा कर प्रधानमंत्री के हाथों को और मजबूत कर सकें.
वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अल्पसंख्यक मोर्चा दिल्ली के अध्यक्ष अनीस अब्बासी ने बताया की अल्पसंख्यक मोर्चा दिल्ली प्रदेश टीम द्वारा दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार सदस्यता अभियान चल रहा है. जिसके अंतर्गत आज निजामुद्दीन दरगाह शरीफ के नजदीक सदस्यता अभियान हेतु एक कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली है.
अब्बासी ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सदस्यता ग्रहण किए जाने के बाद से अल्पसंख्यक मोर्चा ने हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई है और भविष्य में भी इसी प्रकार से सदस्यता कैंप लगाकर इस अभियान को लंबे समय तक जारी रखा जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -