दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, किया 'झुग्गी बस्ती जन आक्रोश प्रदर्शन'
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने झुग्गी और सेवा बस्तियों में सफाई अभियान चलाया, स्वास्थ्य कैम्प लगाये, रक्षाबंधन पर्व मनाया और पिछले रविवार को झुग्गी वासियों के साथ प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को सुना.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस क्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं, विशेषकर झुग्गी विस्तारकों ने स्थानीय समस्याओं को समझा और आज झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वहां के नागरिकों को उनकी समस्याओं को उठाने के लिए प्रोत्साहित किया. झुग्गी एवं सेवा बस्ती वासियों की समस्याओं को उठाने के लिए झुग्गी बस्ती जन आक्रोश नाम से किये गए इस प्रदर्शन का नेतृत्व दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ सांसदों, विधायकों, पार्टी पदाधिकारियों, पार्षदों, एवं नेताओं ने किया.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्वी दिल्ली की चित्रा विहार झुग्गी बस्ती में आयोजित झुग्गी बस्ती जन आक्रोश प्रदर्शन का नेतृत्व किया. जिसमें, स्थानीय बीजेपी विधायक ओमप्रकाश शर्मा, जिला प्रभारी डॉक्टर अनिल गुप्ता और सह प्रभारी किशन शर्मा, पार्षद रमेश गर्ग, जिला महामंत्री दीपक गाबा और मंडल अध्यक्ष वैभव मेहरा आदि मौजूद रहे. इस मौके पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, दिल्ली के झुग्गी एवं सेवा बस्ती के नागरिक वास्तव में दिल्ली के विकास की नींव हैं. बड़े-बड़े शिक्षित लोगों के जीवन के सपोर्ट बेस हैं. लेकिन यह काफी खेदपूर्ण है की दिल्ली की सरकार के द्वारा बड़े-बड़े सपने दिखाने के बावजूद वे नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि दुखद है कि फ्री बिजली-पानी का सपना दिखाने वालों के शासन में झुग्गी वाले पीने का पानी खरीदकर पी रहे हैं और उन्हे सैकड़ों क्या हजारों के बिजली बिल मिल रहे हैं. झुग्गी बस्तियों में सफाई का अभाव है, डयूसिब के टॉयलेट गंदे हैं और दिल्ली सरकार एवं नगर निगम कोई इन्हे मानवीय सुविधाएं नही दे रहे. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता खासकर झुग्गी विस्तारक झुग्गी एवं सेवा बस्ती वालों की जीवन परिस्थितियों में सार्थक परिवर्तन लाने का काम करेंगे.
बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री एवं दिल्ली की सह प्रभारी डॉक्टर अलका गुर्जर, आनंद विहार क्लस्टर में झुग्गी क्लस्टर वासियों के प्रदर्शन में हुई और कहा की दुखद है कि अरविंद केजरीवाल हो या कांग्रेस दोनों ने झुग्गीवासियों को वोट बैंक तो माना पर उनका जीवन स्तर सुधारने के लिए कोई काम नहीं किया. जनवरी 2025 में दिल्ली में बीजेपी सत्ता में आएगी और झुग्गी एवं सेवा बस्तियों में बेहतर जन सुविधाओं के साथ ही इनके बच्चों की शिक्षा एवं जीवन सुधार पर ध्यान देगी.
वहीं, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी इंद्रा कैंप तुगलकाबाद में, सांसद योगेन्द्र चंदोलिया भलस्वा झुग्गी क्लस्टर बादली, सांसद कमलजीत सहरावत गोयला जे.जे. कैम्प मटियाला, सांसद बाँसुरी स्वराज इंद्रा कैंप मालवीय नगर, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता संजय बस्ती तिमारपुर में, एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह, प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल 350 झुग्गी बस्ती करोल बाग में झुग्गी बस्ती जन आक्रोश प्रदर्शनों का नेतृत्व किया.
जहां उन्होंने विभिन्न स्थानों पर झुग्गी एवं सेवा बस्ती वासियों को आश्वस्त किया की बीजेपी दिल्ली में सत्ता में आएगी तो उनका जीवन स्तर सुधारेगी और हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देकर सबको घर देगी.
बताते चलें कि, बीजेपी के प्रदेश, जिला, मंडल अध्यक्ष उनके पदाधिकारी और पार्षद दिल्ली भर में कुल 254 बस्तियों में आयोजित झुग्गी बस्ती जन आक्रोश प्रदर्शनों में झुग्गी वासियों के साथ शामिल हुए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -