Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi BJP Protest: दिल्ली में AAP सरकार के खिलाफ BJP ने खोला मोर्चा, लगाए ये आरोप
खानपुर में प्रदर्शन कर रहे बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब तक दिल्ली की जनता के साथ पानी का खेल खेलना बंद नहीं करेंगे तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. झूठ बोलकर उन्होंने दिल्लीवालों से वोट लिया है और तीन बार से सरकार में आने के बावजूद उन्होंने पानी के लिए कोई काम नहीं किया. जबकि दर्जनों बार उन्होंने इस बात का वायदा दिल्लीवालों से किया कि उन्हें 24 घंटे नल से जल उपलब्ध करवाएंगे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुरादनगर से 150 एमजीडी पानी मिलने की बात कही थी जिसको पाइपलान के माध्यम से दिल्ली के लिए लेकर आएंगे लेकिन वह भी नहीं किया. केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 सालों में एक भी वाटर ट्रीटमेंट नहीं बना पाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोतीनगर में विरोध प्रदर्शन में बांसुरी स्वराज ने कहा कि केजरीवाल सरकार के पास नियत ही नहीं है, इसलिए दिल्ली की जनता आज पानी के लिए तरस रही है और इनके विधायक पानी का व्यापार करने में व्यस्त हैं. दिल्ली के अंदर चरमराती पाइपलाइन और एक दशक से सरकार में बैठी आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्लीवासियों को पानी के लिए सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि जलमंत्री आतिशी को प्रेसवार्ता करने से फुरसत मिल जाये तो वे जमीन पर जाकर पानी उपलब्धता में आने वाली कमियों को दूर करें.
दिल्ली में गहरा रहे जल संकट को लेकर बीजेपी लगातार ही आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर हमलावर बनी हुई है. बीजेपी नेताओं का यह हमला जुबानी जंग के बाद अब विरोध प्रदर्शन तक पहुंच चुका है. बीजेपी नेता दिल्ली में उत्पन्न हुए पानी की किल्लत को लेकर लगातार दिल्ली सरकार के मंत्रियों और विधायकों समेत मुख्यमंत्री केजरीवाल का विरोध कर रहे हैं. कल बीजेपी के नव-निर्वाचित सांसदों ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में दिल्ली के विभिन्न 52 स्थानों पर मटका फोड़ जल बोर्ड के भ्र्ष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. साथ ही दिल्ली सरकार पर पानी को लेकर विफल रहने और जल बोर्ड में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के आरोप लगाए.
संगम पार्क लाल बाग में आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि पानी की समस्या दिल्ली के अंदर कोई नई नहीं है. केजरीवाल बताएं कि पिछले 10 सालों से आप की सरकार ने क्या किया. क्या उन्होंने इसका कोई स्थायी समाधान निकाला. हकीकत तो यह है कि समस्या को केजरीवाल सरकार बनाकर सिर्फ राजनीति करना चाहती है.
दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय मुखर्जी नगर में विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार का सभी विभाग आज भ्रष्टाचार में लिप्त है और जलबोर्ड तो इनके भ्रष्टाचार का मुख्य अड्डा बन चुका है. जल बोर्ड के अंदर ही विधायक का कार्यालय चल रहा है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि आतिशी सिर्फ टैंकर माफियाओं को पानी बेचने के लिए ही जल मंत्री बनी हुई हैं, लेकिन वे दिल्ली वालों के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे.
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कृष्णा नगर में विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि दिल्लीवालों को आज पानी नहीं मिल रहा है तो उसके इकलौते जिम्मेदार हैं अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार. पानी की चोरी और टैंकर माफियाओं को पनाह देकर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने पानी को व्यापार बना दिया है. उनके लिए दिल्ली की प्यासी जनता कोई मायने नहीं रखती है. उन्होंने कहा कि, दिल्ली के अंदर अगर पानी की चोरी और रिसाव को रोक लिया जाए तो हर दिल्लीवासी को पर्याप्त मात्रा मे पानी मिलेगा लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायकों को दिल्ली की जनता से कोई सहानुभूति नहीं है. उन्हें सिर्फ अपनी मोटी कमाई से मतलब है. जब तक पानी की एक-एक बूंद का हिसाब नहीं हो जाता, तब तक बीजेपी अपना संघर्ष जारी रखेगी.
करोल बाग में विरोध प्रदर्शन कर रहे योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि दिल्ली की जलमंत्री आतिशी से बीजेपी पूछना चाहती है कि दिल्ली के अंदर आप के तीन राज्यसभा सांसद, 61 विधायक और निगम पार्षद होने के बावजूद वे दिल्लीवालों को पानी क्यों नहीं दे पा रही हैं और वे दिल्ली की प्यास बुझाने के लिए क्या कर रही हैं. चंदौलिया ने कहा कि पानी को लेकर जनता जब आम आदमी पार्टी के विधायकों के पास जाती है तो उन्हें धमकाया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -