दिल्ली बीजेपी का AAP के खिलाफ प्रदर्शन, बिजली बिलों पर लगे इन चार्जों को वापस लेने की मांग
बीजेपी ने बिजली मंत्री आतिशी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी ने इस मामले में एक कदम आगे बढाते हुए दिल्ली सचिवालय के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन किया. इन अतिरिक्त चार्जों को वापस लेने के साथ पार्टी ने सीएम से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे तक की मांग कर दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में सांसद योगेंद्र चंदोलिया, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी समेत पार्ट के अन्य नेता, विधायक और कई आरडब्लूए के पदाधिकारी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने न केवल दिल्ली सरकार बल्कि बिजली कम्पनियों के खिलाफ भी जम कर नरेबाजियां की और बिजली कंपनियों द्वारा भेजे गए बिजली के बिलों की प्रति भी जलाई.
दिल्ली सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने अपने घरों से लाए बिजली बिल को आग के हवाले कर दिया.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस दौरान दिल्ली सरकार पर बिजली कंपनियों से सांठ-गांठ कर दिल्ली की जनता को लूटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिना दिल्ली सरकार की अनुमति के बिजली कम्पनियां पीपीएसी चार्ज नहीं लगा सकती. जबकि बिजली कंपनियों के पूर्व कर्मचारियों को पेंशन देने के नाम पर लगाया गया पेंशन ट्रस्ट चार्ज भी गलत है.
वीरेंद्र सचदेवा ने आप सरकार के खिलाफ सवाल उठाते हुए कहा कि उनके पेंशन का बोझ दिल्ली की जनता क्यों सहे? उनकी मांग है कि सरकार तुरंत ही इन बढ़े हुए चार्जों को वापस ले. इस तरह से दिल्ली की जनता पर अतिरिक्त चार्ज लगाकर दिल्ली सरकार यह लूट का खेल न खेले.
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बिजली कंपनियों (डिस्कॉम) ने गर्मियों के पीक डिमांड को पूरा करने के लिए महंगी दरों पर बिजली खरीदने का हवाला देकर बिजली के बिलों पर 8.75 प्रतिशत पीपीएसी चार्ज और 7 प्रतिशत पेंशन ट्रस्ट चार्ज लगा दिया है, जिससे लोगों के बिजली के बिल डेढ़ से दोगुना तक बढ़ कर आ रहे हैं.
प्रदर्शन में शामिल में बिजली यूनिट के दरों में सीधे तौर पर कोई बढ़ोतरी नहीं कि गई है, लेकिन बिलों पर लगाए गए अतिरिक्त सरचार्जों से लोगों के पॉकेट पर खासा असर पड़ रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -