एक्सप्लोरर
Delhi Sunday Market: संडे को खुले रहते हैं दिल्ली के ये सस्ते बाजार, शॉपिंग के शौकीन हैं तो जरूर करें एक्सप्लोर
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/cac7cfd46c50c7ae5505f5b0b3df43d1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संडे मार्केट, दिल्ली
1/7
![Delhi Sunday Market: अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और शॉपिंग के शौकीन हैं तो बहुत सारे ऐसे मार्केट हैं जो शायद अभी तक आपने ट्राई नहीं किए हैं. दिल्ली में कई मशहूर मॉल्स के अलावा स्ट्रीट मार्केट्स हैं जो शॉपिंग के शौकीनों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. आज हम आपको दिल्ली की ऐसी कुछ मार्केट्स के बारे में बताएंगे जहां आप संडे के दिन अपनी हर जरूरत से जुड़ी चीज खरीद सकते हैं साथ ही एक अच्छी फूड वैरायटी का भी लुत्फ ले सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/0cdaa8feae88333eefdafa2275197a8dd723a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Delhi Sunday Market: अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और शॉपिंग के शौकीन हैं तो बहुत सारे ऐसे मार्केट हैं जो शायद अभी तक आपने ट्राई नहीं किए हैं. दिल्ली में कई मशहूर मॉल्स के अलावा स्ट्रीट मार्केट्स हैं जो शॉपिंग के शौकीनों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. आज हम आपको दिल्ली की ऐसी कुछ मार्केट्स के बारे में बताएंगे जहां आप संडे के दिन अपनी हर जरूरत से जुड़ी चीज खरीद सकते हैं साथ ही एक अच्छी फूड वैरायटी का भी लुत्फ ले सकते हैं.
2/7
![दरियागंज बुक मार्केंट, दिल्ली - दरियांगज में किताबों का ये बाजार काफी लंबे वक्त से लगता आ रहा है. दरियागंज में हर रविवार सड़क के दोनों किनारों पर बुक सेलर अपनी दुकान सजाते हैं. यहां आपको अपनी जरूरत की हर किताब मिल सकती है लेकिन आपको ढूंढने में मेहनत करनी पड़ेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/4a253bb67ee9f70a2d21a8bbd618f508a0db8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरियागंज बुक मार्केंट, दिल्ली - दरियांगज में किताबों का ये बाजार काफी लंबे वक्त से लगता आ रहा है. दरियागंज में हर रविवार सड़क के दोनों किनारों पर बुक सेलर अपनी दुकान सजाते हैं. यहां आपको अपनी जरूरत की हर किताब मिल सकती है लेकिन आपको ढूंढने में मेहनत करनी पड़ेगी.
3/7
![सरोजिनी नगर बाजार, दिल्ली - इस मार्केट को दिल्ली से सबसे मॉडर्न और ट्रैंडी बाजारों में शुमार किया जाता है. यहां आपको कपड़ों की एक अच्छी खासी रेंज काफी किफायती दामों पर मिल जाती है. यूथ की तो इसे फेवरेट शॉपिंग डेस्टिनेशन कहा जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/1f9b2241f40da6075cb1e891b15177d0223ed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सरोजिनी नगर बाजार, दिल्ली - इस मार्केट को दिल्ली से सबसे मॉडर्न और ट्रैंडी बाजारों में शुमार किया जाता है. यहां आपको कपड़ों की एक अच्छी खासी रेंज काफी किफायती दामों पर मिल जाती है. यूथ की तो इसे फेवरेट शॉपिंग डेस्टिनेशन कहा जा सकता है.
4/7
![खान मार्केट, दिल्ली - भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद अप्रवासियों को बसाने के लिए साल 1954 में खान मार्केट बनाया गया था. इस मार्केट का नाम खान अब्दुल गफ्फार खान के नाम पर रखा गया था. इस मार्केट की खास बात ये है कि यहां मोलभाव नहीं होता और प्रोडक्ट्स के फिक्सड रेट्स होते हैं. ब्रांडेड कपड़े, ब्यूटी प्रोडक्टस, लैंप, किताबें, आयुर्वेदिक चीजें इस बाजार में मिल जाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/c0ec450fa8268d361b92e1f1ce32e32cf485f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खान मार्केट, दिल्ली - भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद अप्रवासियों को बसाने के लिए साल 1954 में खान मार्केट बनाया गया था. इस मार्केट का नाम खान अब्दुल गफ्फार खान के नाम पर रखा गया था. इस मार्केट की खास बात ये है कि यहां मोलभाव नहीं होता और प्रोडक्ट्स के फिक्सड रेट्स होते हैं. ब्रांडेड कपड़े, ब्यूटी प्रोडक्टस, लैंप, किताबें, आयुर्वेदिक चीजें इस बाजार में मिल जाती हैं.
5/7
![जनपथ और तिब्बती बाजार - जनपथ और तिब्बती बाजार कनॉट प्लेस से थोड़ी ही दूर लगते हैं. हर संडे को लगने वाले इस बाजार में आपको तिब्बती प्रोडक्टस काफी अच्छी खासी संख्या में देखने को मिल जाते हैं. साथ ही हैंडीक्राफ्ट और होम डेकोरेशन की भी अच्छी चीजें मिल जाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/eb71443bb8705eb7f1281e627ce4cc641e9eb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जनपथ और तिब्बती बाजार - जनपथ और तिब्बती बाजार कनॉट प्लेस से थोड़ी ही दूर लगते हैं. हर संडे को लगने वाले इस बाजार में आपको तिब्बती प्रोडक्टस काफी अच्छी खासी संख्या में देखने को मिल जाते हैं. साथ ही हैंडीक्राफ्ट और होम डेकोरेशन की भी अच्छी चीजें मिल जाती हैं.
6/7
![महिला बाजार, दिल्ली - अजमेरी गेट इलाके में रविवार के दिन लगने वाला ये बाजार काफी खास है. महिला बाजार में महिलाओं की जरूरत से जुड़ी करीब-करीब हर चीज मिल जाती है. साथ ही यहां महिला दुकानदारों की आर्थिक स्थिति सुधारने के मकसद से कई कदम भी उठाए गए हैं. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगने वाले इस बाजार में कपड़े, जूते, कॉस्मेटिक्स और ज्वैलरी तक आप खरीद सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/b96d6b78cada12e3ceb00b2ffaf9414e9747f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिला बाजार, दिल्ली - अजमेरी गेट इलाके में रविवार के दिन लगने वाला ये बाजार काफी खास है. महिला बाजार में महिलाओं की जरूरत से जुड़ी करीब-करीब हर चीज मिल जाती है. साथ ही यहां महिला दुकानदारों की आर्थिक स्थिति सुधारने के मकसद से कई कदम भी उठाए गए हैं. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगने वाले इस बाजार में कपड़े, जूते, कॉस्मेटिक्स और ज्वैलरी तक आप खरीद सकते हैं.
7/7
![करोल बाग, दिल्ली - दिल्ली का ये बाजार कपड़ों की खरीदारी के लिए बहुत मशहूर है. खास बात ये कि यहां ग्राहक जमकर मोलभाव करते हैं. साथ ही यहां काफी वैरायटी में फुटवियर भी आपको किफायती दामों पर मिल जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/0706ea77f9f5710c7cc41ca8e4864f90eb80d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करोल बाग, दिल्ली - दिल्ली का ये बाजार कपड़ों की खरीदारी के लिए बहुत मशहूर है. खास बात ये कि यहां ग्राहक जमकर मोलभाव करते हैं. साथ ही यहां काफी वैरायटी में फुटवियर भी आपको किफायती दामों पर मिल जाते हैं.
Published at : 08 Jul 2022 11:36 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion