दिल्ली में बेबी केयर सेंटर में भयंकर आग, 7 मासूमों की दर्दनाक मौत, रेस्क्यू की तस्वीरें आईं सामने
हादसे के बाद पांच बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें से एक बच्चे की गंभीर हालत के चलते उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के अनुसार उन्हें शनिवार देर रात करीब 11.32 पर सूचना मिली थी पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक बच्चों के अस्पताल में आग लग गई है.
आग लगने के सूचना पर फायर ब्रिगेड की नौ गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
अधिकारियों के अनुसार 12 नवजात शिशुओं का रेस्कयू कर उन्हें बिल्डिंग से बाहर निकाला गया. जिसमें से 6 बच्चों की मौत हो गई. वहीं 6 बच्चों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के अनुसार आग किस वजह से लगी अभी ये पता नहीं लग पाया है. दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की तरफ से इसको लेकर छानबीन की जा रही है.
अधिकारियों के अनुसार तीन मंजिला इमारत आग लगने के बाद जलकर खाक हो गई. 120 वर्ग गज में बनी इस इमारत में ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर बच्चों का अस्पताल चल रहा था.
वहीं बच्चों के अस्पताल में आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. स्थानीय लोगों ने भी दमकल विभाग के कर्मचारियों की मदद की. खिड़कियां तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -