Delhi: CM अरविंद केजरीवाल ने किसे बताया 'झांसी की रानी', लोगों ने जमकर बजाईं तालियां
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 20 मई (सोमवार) को एक चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के 2014 वाले चुनावी नारे में बदलाव करते हुए कहा, अच्छे दिन आने वाले हैं, मोदी जी जाने वाले हैं.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार के समर्थन में पूर्वी दिल्ली इलाके में नुक्कड़ सभाओं में शामिल हुए.
गांधी नगर इलाके में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन की जीत तय है.
दिल्ली में सोमवार को पहली बार चुनावी सभाओं में अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ समाने आए.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रोड के दौरान खुद की अनुपस्थिति में सुनीता केजरीवाल द्वारा चुनाव प्रचार की कमान संभालने के लिए प्रशंसा की. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सभी के लिए मेरा संदेश है, 'वह झांसी की रानी की तरह हैं.''
सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर निर्वाचन क्षेत्र में एक नुक्कड़ सभा में कहा, 'आज मैं अपनी पत्नी को भी अपने साथ लाया हूं. मेरी अनुपस्थिति में उसने सारी जिम्मेदारी संभाली. जब मैं जेल में था, तो वह मुझसे मिलने आती थी. मैं, उसके माध्यम से अपने दिल्लीवासियों का हालचाल पूछता था और भेजता था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -