In Photos: CM अरविंद केजरीवाल ने 2 नए स्कूल भवनों की रखी नींव, बोले- '10 और विद्यालय खुलेंगे ताकि...'
Delhi Two New School: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल रविवार (4 फरवरी) को किराड़ी विधसनसभा क्षेत्र में दो नए स्कूल भवनों की नींव रखी. इन दो भवनों में दो शिफ्ट में चार स्कूल चलेंगे, जिनमें 10 हजार बच्चे शिक्षा पा सकेंगे. ये स्कूल अगले साल जनवरी तक बन कर तैयार हो जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदोनों नए स्कूल भवनों में 100 से ज्यादा क्लासरूम के अलावा लेबोरेट्री, लाइब्रेरी, एक्टिविटी रूम, टॉयलेट ब्लॉक, लिफ्ट समेत कई आधुनिक सुविधाएं होंगी. एक स्कूल भवन में 300 लोगों की क्षमता वाला एसी मल्टीपर्पज हॉल भी बनाया जाएगा.
इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार समेत पूरे देश में कहीं भी सरकारी स्कूलों में ऐसी सुविधाएं नहीं मिलेगी. ये दोनों नए स्कूल भवन जनवरी 2025 तक बनकर तैयार हो जाएंगे. इस दौरान सीएम ने इस विधानसभा क्षेत्र में 10 पुराने स्कूलों के अलावा 10 नए सरकारी स्कूल बनवाने की भी घोषणा की.
उन्होंने कहा कि जो शिक्षा उन्होंने अपने बच्चे को दी है, वैसी ही अच्छी शिक्षा देश के हर बच्चे को मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि, रिक्शावाला, दिहाड़ी मजदूर, किसान, प्लम्बर और इलेक्ट्रीशियन जैसा गरीब लोग यह उम्मीद खो चुके थे कि उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकती है और वे डॉक्टर, इंजीनियर बन सकते हैं. लेकिन ऐसे वर्ग के लोगों के अंदर आज वो उम्मीद दोबारा जगी है कि अब मेरे बच्चों को भी अच्छा भविष्य मिल सकता है.
शिक्षा मंत्री आतिशी और विधायक ऋतुराज झा के साथ सीएम ने रविवार को स्कूलों के मॉडल भी देखे. सीएम ने कहा कि अभी तक किराड़ी में 10 स्कूल थे, जिनकी हालत बहुत खराब थी. सबसे पहले हमने टिन वाले इन स्कूलों को शानदार बनाया. अब हम 10 नए स्कूल बना रहे हैं. जिसके बाद किराड़ी विधानसभा में 20 सरकारी स्कूल हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने सरकारी स्कूल तो अच्छे कर दिए, लेकिन अभी भी दिल्ली में ऐसे कई इलाके हैं, जहां स्कूलों की कमी है.
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि कुछ जगह ऐसे भी है, जहां ज्यादा स्कूल हो गए हैं लेकिन कुछ जगहों पर स्कूलों की कमी है. उसकी एक पूरी लिस्ट बनाई गई है. पूरी दिल्ली में जहां-जहां स्कूलों की कमी है, हम वहां नए स्कूल बनाते जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश की शिक्षा और स्वास्थ्य पर केवल 4 प्रतिशत खर्च कर रही है, वहीं दिल्ली सरकार पिछले 8 साल से हर साल अपने बजट का 40 प्रतिशत स्कूल और अस्पतालों पर खर्च करती आ रही है.
इस मौके पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने दावा करते हुए कहा कि यहां जो नए स्कूल यहां बनेंगे, वह इस इलाके के सभी प्राइवेट स्कूलों से बेहतर होंगे. शिक्षा के क्षेत्र में न केवल किराड़ी में बदलाव देखने को मिल रहा है बल्कि जब से दिल्ली में केजरीवाल सरकार आई है, तब से पूरी दिल्ली में शिक्षा में क्रांति आई है. पिछले सात वर्षों से दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नतीजे निजी स्कूलों से बेहतर आ रहे हैं. बीते नौ वर्षों में लगभग 3 लाख बच्चों ने निजी स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -