Arvind Kejriwal Arrest: चप्पल पहने कोर्ट पहुंचे CM केजरीवाल, गिरफ्तारी के बाद ऐसा था रिएक्शन
सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने का बाद उनका पहला बयान आया. केजरीवाल ने कहा कि उनका जीवन देश के लिए समर्पित है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया जिसमें दिल्ली की मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए.
सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप ने कहा कि वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे जिसपर विरोधी सवाल उठा रहे हैं.
पति की गिरफ्तारी पर सुनीता केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया सामने आई और उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, ''आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया. यह दिल्ली के लोगो के साथ धोखा है.'' (फाइल फोटो)
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष एकबार फिर एकजुट नज आया. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शरद पवार, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई नेताओं ने उनके प्रति समर्थन जताया है. जब सीएम केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया गया तो उस दौरान वो चप्पल पहने दिखे.
वहीं, इंडिया गठबंधन की सहयोगी डीएमके के नेताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन ने भी हिस्सा लिया.
केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जहां सुनवाई के बाद शुक्रवार को फैसला सुरक्षित रख लिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -