Atishi News: पैक सामान के बीच काम करती नजर आईं दिल्ली की CM आतिशी, देखें तस्वीरें
दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित 6, फ्लैग स्टाफ रोड पर स्थित सीएम आवास को पीडब्ल्यूडी ने बुधवार को सील कर दिया. साथ ही मुख्यमंत्री आतिशी का सामान बाहर निकाल दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री आवास सील होने के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें आतिशी अपने निजी आवास पर पैक सामान के बीच सरकारी काम करती नजर आ रही हैं.
उधर, सीएमओ की ओर से कहा गया है कि बीजेपी के इशारे पर एलजी ने जबरन सीएम आतिशी का सामान सीएम आवास से निकाला है. एलजी की तरफ से बीजेपी के किसी बड़े नेता को सीएम आवास आवंटित करने की तैयारी चल रही है.
वहीं उपराज्यपाल ऑफिस के सूत्रों ने दावा किया कि 6, फ्लैगस्टाफ रोड बंगला मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास नहीं है और इसे अब तक मुख्यमंत्री आतिशी को आवंटित नहीं किया गया है. सूत्रों ने बताया कि आतिशी ने बिना आवंटन के अपना सामान वहां रखा और बाद में खुद ही उसे वहां से हटा दिया.
बंगले का मालिकाना हक लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के पास है और खाली होने के बाद वो बंगले पर कब्जा कर लेते हैं. बंगले का आवंटन वहां रखे सामान का सही लिस्ट बनने के बाद किया जाता है. सूत्रों ने बताया आम आदमी पार्टी को परेशान नहीं होना चाहिए, क्योंकि लिस्ट तैयार करने के बाद यह बंगला तुरंत मुख्यमंत्री को आवंटित कर दिया जाएगा.
दरअसल, मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार को अपने सामान के साथ उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित बंगले में चली गईं. यह बंगला नौ साल से अधिक समय तक उनके पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल के पास था, जिन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद इसे खाली कर दिया था.
वहीं आप नेता संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, देख लो भाजपाइयों, तुमने एक चुने हुए मुख्यमंत्री से उसका दिल्ली की जनता की ओर से दिया हुआ घर तो छीन लिया, लेकिन दिल्ली की जनता के लिए काम करने के जज़्बे को कैसे छीनोगे? तुमने नवरात्रि में एक महिला मुख्यमंत्री सामान उनके घर से फिकवाया वो भी देख लो और दिल्ली की जनता के लिए उनका समर्पण भी देख लो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -