Delhi Temperature: दिल्ली में गुरुवार को कितना रहेगा न्यूनतम तापमान? यहां पढ़ें अपडेट
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को रात और सुबह में राष्ट्रीय राजधानी में ‘घने से बहुत घना’ कोहरा छाए रहने के आसार हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुरूवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 21 और छह डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और कई इलाकों में दृश्यता कम रही, जिससे हवाई एवं रेल सेवायें प्रभावित हुयी. कई यात्रियों ने अपनी नाराज़गी जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
सोनू चौरसिया नामक एक यात्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि उसकी निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से जबलपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 12192 आठ घंटे देरी से चल रही है. एक अन्य यात्री पुनित सचान ने कहा, 'ट्रेन संख्या 14252 (श्रमशक्ति एक्सप्रेस) नौ घंटे की देरी से चल रही है, जिससे 6.5 घंटे की यात्रा काफी असुविधा में बदल गई है, खासकर बच्चों वाले यात्रियों के लिए जिनके पास अब पानी भी नहीं है.'
इस बीच, बुधवार शाम चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 380 दर्ज किया गया.
एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ''अच्छा'', 51 से 100 के बीच ''संतोषजनक'', 101 से 200 के बीच ''मध्यम'', 201 से 300 के बीच ''खराब'', 301 से 400 के बीच ''बेहद खराब'' और 401 से 500 के बीच ''गंभीर'' माना जाता है.
दिल्ली और पड़ोसी नोएडा और गुरुग्राम के लोग 27 दिसंबर को घने कोहरे के साथ उठे, जिसने सुबह के अधिकांश समय तक छंटने से इनकार कर दिया. दृश्यता 50 मीटर तक कम थी और वायु प्रदूषण, जो कोहरे की स्थिति में बढ़ जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -