कांग्रेस न्याय संकल्प सम्मेलन में उमड़ा कार्यकर्ताओं का सैलाब, जानें- चर्चा में क्यों है खरगे का बयान?
पूर्वी दिल्ल में शनिवार को आयोजित कांग्रेस न्याय संकल्प रैली में 20 हजार से भी ज्यादा लोग शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन सभी सभी सातों सीट पर जीत हासिल करेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस जहां संविधान बचाने एवं भाईचारा स्थापित करने के लिए लड़ाई लड़ रही है. मोदी सरकार संविधान एवं लोकतंत्र को खत्म करने पर उतारु है. उन्होंने इस विशाल रैली में मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि मोदी सरकार के इस अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर आना होगा. यदि आज देश की आम जनता और कांग्रेस इस लड़ाई को हार गई तो मोदी सबको गुलाम बना लेंगे.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार का ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ नारा केवल ढकोसला है. उन्होंने मोदी गांरटी पर चुटकी लेते हुए कहा कि 20 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा करके लोगों को बेरोजगार करना ही मोदी की गारंटी बन चुका है. उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि आज 30 लाख पद खाली पड़े हैं. सरकार जुमले छोड़ने और झूठ बोलने में व्यस्त है. खड़गे ने दिल्ली महानगर में एनसीआरबी सर्वें की चर्चा करते हुए कहा कि यहां प्रतिदिन 3 बलात्कार होना राजधानी के हालात की वास्तविकता को दर्शाता है.
अरविन्दर सिंह लवली ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस सभी संसदीय क्षेत्रों में मजबूती से चुनाव की तैयारी में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि भगवान राम हमारे दिल में बसते है और जिस तरीके से भाजपा ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को अतिथि बनाया था, उससे यह साफ हो गया है कि वो कार्यक्रम पूरी तरीके से आरएसएस और भाजपा का था.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा व न्याय यात्रा का जिक्र करते हुए खरगे ने कहा कि राहुल जी देश में एकमात्र ऐसे नेता हैं जो बिना किसी स्वार्थ के समाज में फैले जहर को खत्म करने के लिए निडर होकर न केवल यात्रा कर रहे हैं बल्कि पूरी मजबूती से देश के हर तबके की आवाज बनकर उभरे हैं.
खरगे ने कहा कि मोदी सरकार के राज में आज ईडी, सीबीआई व इनकम टैक्स का आतंक केवल विपक्ष और मोदी विरोधियों को डराने के लिए फैलाया जा रहा है, जबकि कांग्रेस शासन में ऐसा कभी नही हुआ. खरगे ने दिल्ली के कांग्रेस कार्यर्ताओं से अपील की कि वो पूरी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने एवं चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं और बूथ स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सशक्त टीम तैयार करें. दिल्ली कांग्रेस द्वारा किये जा रहे काम के लिए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली की तारीफ भी की.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा चुनौती भरे अंदाज में शेर सुनाते हुए कहा कि यह देश सबका है और इस देश की मिट्टी में सबका खून है. इस दौरान उन्होंने दोनों सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘‘जो दौर है दुनिया का- उसी टोर से बोलो, बहरों का इलाका है- जरा जोर से बोलो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -