Hath Se Hath Jodo: दिल्ली में कांग्रेस ने शुरू की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, घर-घर पहुंच रहे पार्टी के नेता, देखें तस्वीरें
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सिंतबर से निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा अब अपने अंतिम दौर में है. भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों जम्मू-कश्मीर में है. नौ राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश से गुजरने वाली यह यात्रा 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में समाप्त होगी, जहां राहुल गांधी राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इसका समापन करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बीच कांग्रेस ने गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरुवार से दिल्ली सहित देश के कई प्रदेशों में 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' की शुरुआत की. 2 महीने तक चलने वाले इस अभियान में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र सरकार की नाकामियों को जनता के सामने रखेंगे.
दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता अजय आत्रेय ने बताया, गुरुवार से दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की जा रही है, जो आने वाले 2 महीने तक लगातार चलेगी. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता और सभी कार्यकर्ता लोगों से मिलकर बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और केंद्र सरकार की तानाशाही नीतियों को जनता के सामने रखेंगे.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के 11 जिलों में 250 से अधिक ब्लॉक में गुरुवार को इसकी शुरुआत की गई है. मौजूदा स्थिति में जनता महंगाई और बेरोजगारी से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है और वह बदलाव के रूप में कांग्रेस को विकल्प के तौर में देख रही है. निश्चित ही आने वाले समय में राजधानी समेत देश की जनता कांग्रेस पर ही भरोसा करने वाली है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, देश में अराजकता का माहौल है. सरकार की ओर से हर कार्य बदले की भावना से किया जा रहा है. इसकी वजह से देश की अखंडता पर भी खतरा है.
उन्होंने कहा हालात को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई थी, जो पूरी तरह सफल है और इन्हीं उद्देश्य से आने वाले समय में जनता हम पर भरोसा भी करेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -