स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा जांच में मेट्रो यात्रियों को हो रही देरी, DMRC ने दी ये सलाह
15 अगस्त को देश 78वां स्वतंत्र दिवस मनाएगा. 78वीं आजादी के जश्न को महज तीन दिन बचे हैं. दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्कता बरत रही हैं. चाक चौबंद व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. बॉर्डर इलाकों में पुलिस टीम पिकेट लगा कर गाड़ियों और संदिग्धों की चेकिंग कर रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेट्रो की सुरक्षा जांच भी दोहरी कर दी गयी गयी है. मेट्रो प्लेटफॉर्म पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. यही वजह है कि प्रमुख मेट्रो स्टेशनों के बाहर यात्रियों की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिल रही है. यात्रियों को मेट्रो में सवार होने के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है. राजीव चौक, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट जैसे मेट्रो स्टेशन पर एंट्री से पहले यात्रियों की कड़ी जांच की जा रही है.
अन्य मेट्रो स्टेशन, नवादा, ऊत्तम नगर, द्वारका, आईएनए, नई दिल्ली के बाहर यात्रियों की लंबी लाइन लग रही है. छह अगस्त से कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था के बाद अब डीएमआरसी ने भी एडवायजरी जारी की है. यात्रियों को सुरक्षा जांच में देरी होने की वजह से अतिरिक्त समय लेकर घरों से निकलने की सलाह दी गयी है.
डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि मंगलवार से शुरू हुई सुरक्षा जांच गुरुवार यानी 15 अगस्त तक जारी रहेगी. इसलिए यात्रियों से अपील की जाती है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलों की जांच में सहयोग करें औऱ पर्याप्त समय लेकर यात्रा के लिए निकलें.
डीएमआरसी ने दिल्ली-एनसीआर में स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन पर पतंग उड़ाने के प्रचलन को देखते हुए एडवायजरी जारी की है. लोगों की सुरक्षा और मेट्रो का निर्बाध परिचालन के मद्देनजर मेट्रो की बिजली के तारों के पास पतंगबाजी नहीं करने की सलाह दी गयी है.
ऐसा करना जोखिम भरा होने के साथ मेट्रो सेवाओं के बाधित होने का भी कारण बन सकता है. डीएमआरसी ने कहा है कि जनता मेट्रो लाइनों से दूर खुली जगहों पर पतंजबाजी का आनंद उठाये.
दयाल ने कहा कि 15 अगस्त के आसपास पतंग उड़ाने वालों की संख्या बहुत बढ़ जाती है. इसलिए लाइनों के आसपास पतंग उड़ाने पर डोर बिजली तारों में उलझने या चलती ट्रेन के पेंटोग्राफ यूनिट में फंसने की आशंका रहती है.
धातु के मांझे से बनी पतंग उड़ाने वालों के लिए भी घातक साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए, पतंगबाजी की आशंका वाले स्टेशनों के पास डेडिकेटेड टीमें निगरानी करती है. पतंग की डोर दिखने पर सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -