Ram Mandir Inauguration: दिल्ली के डीयू, जेएनयू और जामिया के छात्रों ने मनाया जोश के साथ दीपोत्सव, जानें कैंपस का कैसा था नजारा
दिल्ली में युवा वर्ग और छात्रों पर भी श्री राम का रंग चढ़ा नजर आया. यही वजह है कि नेता-अभिनेता, व्यापारी-कर्मचारी समेत विद्यार्थियों ने भी सोमवार को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-पाठ और भंडारे का आयोजन कर राम उत्सव मनाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों सहित बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र भी राम उत्सव में शामिल हुए,
दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग स्थानों पर राम-मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उल्लास की अद्भुत छटा बिखरी हुई थी. डीयू के छात्रा मार्ग पर विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से लेकर हंसराज कॉलेज तक रंगीन गुब्बारों से विश्वविद्यालय को सजाया गया था.
डीयू छात्र आर्ट्स फैकल्टी में लगाए गए एलईडी स्क्रीन पर अयोध्या के राम मंदिर में हुए ऐतिहासिक प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी बने. वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय में एबीवीपी नीत डूसू ने पूरे विश्वविद्यालय में ढाई लाख दीयों का प्रज्ज्वलन किया. इस दीपोत्सव कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्रों ने अपनी भागीदारी निभाई.
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पूरे दिन दिल्ली के शैक्षणिक परिसर का माहौल राममय रहा. इस दौरान छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला.
शैक्षणिक परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रमों में विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, राष्ट्रीय सह.संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत, दिल्ली प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष तुषार डेढ़ा, डूसू सचिव अपराजिता तथा डूसू सह-सचिव सचिन बैसला समेत हजारों की संख्या में छात्र शामिल हुए.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन, भजन, हनुमान चालीसा पाठ, भंडारा आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -