Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: चखना है अपने राज्य के खाने का स्वाद, तो दिल्ली की इन स्टेट भवन कैंटीन में खाएं लजीज खाना
Delhi Food: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हर राज्य के लोग रहते हैं. इसलिए इसे देश का दिल भी कहा जाता है. यहां रहने वाले लोग दिल्ली के रंग में रंग जाते हैं लेकिन अक्सर अपने राज्य के खाने को याद करते हैं. अगर आप भी इन्ही में से एक है तो हम आज इस रिपोर्ट में दिल्ली की उस जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप अपने पसंदीदा स्थानीय खाने का स्वाद ज़रूर ले सकते हैं. देखिए ये रिपोर्ट
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appद पॉटबेली, बिहार निवास – दिल्ली में स्थित बिहार निवास की कैंटीन का नाम ही द पॉट बेली है. मशहूर होने के चलते यहां पर लोगों की काफी भीड़ रहती हैं . यहां आप लिट्टी चोखा, दाल बाटी चूरमा के अलावा मीट पकोड़ा और मटन शामी कबाब जैसे लज़ीज़ डिश चख सकते हैं. इसके साथ ही खड़ा मसाला मटन और मटन चाप ज़रूर खाएं.
गुजरात भवन - अगर आप गुजरात से है और वहां के खाने को बहुत मिस कर रहे हैं तो दिल्ली में स्थित गुजरात भवन जरूर जाएं. यहां आपके सस्ते दामों में लजीज खाना में मिलेगा. यहां पर कई तरह की थाली एंजॉय कर सकते हैं. बता दें कि अगर आप यहां स्पेशल थाली ऑर्डर करते हैं तो इसमें आपको गुजराती दाल, चावल, भाकरवाड़ी, थेपला या पूड़ी, कुछ सब्ज़ियां, फरसाण, अचार मिलता है और आखिर में एक गिलास ताज़ी छाछ मिलेगी.
महाराष्ट्र सदन कैंटीन - महाराष्ट्र के खाने का स्वाद चखने के लिए आप महाराष्ट्र सदन जा सकते हैं. यहां आप वड़ा पाव से लेकर हर वो डिश खा सकते हैं जो महाराष्ट्र में बनाई जाती है. यहां आप मिसल पाव, साबुदाना वड़ा, बटाटा वड़ा, वड़ा पाव, बेहद मटन कोहलापुरी, मटन मालवानी, मछली कोलीवाड़ा, और दाल कोहलापुरी को स्वाद ले सकते हैं.
जम्मू और कश्मीर हाउस - कश्मीरी खाने के लिए यहां का जम्मू और कश्मीर हाउस बहुत फेमस है.यहां आप कश्मीर का फेमस नादू कबाब, कश्मीरी राजमा, हाक साग और लाल पनीर खा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप मीट खाते हैं तो मटन कबाब, मटन यखनी, रोगन जोश और मटन रिस्ता भी खा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -