दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP ने कसी कमर, बुराड़ी में अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं से किया ये वादा
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (29 नवंबर) को बुराड़ी विधानसभा में पदयात्रा कर जनता से सीधा संवाद किया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली की माताओं-बहनों को बहुत जल्द हजार-हजार रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, लेकिन योजना का लाभ पाने के लिए हर महिला का अपना वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए. बिना वोटर आईडी कार्ड के रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा मैं एक बहुत छोटा और मामूली सा आदमी था. आज से 10-12 साल पहले कोई नहीं जानता था कि इस देश में कौन केजरीवाल है? पता नहीं आपने मुझमें क्या देखा कि मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे दी. शायद आपने मेरी सच्चाई और ईमानदारी देखी. जब से आप लोगों ने मुझे दिल्ली की कमान सौंपी है, मैंने दिन-रात 24 घंटे मेहनत करके दिल्ली की जनता की सेवा करने की कोशिश की है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है, लेकिन एक भी राज्य में जीरो बिजली का बिल नहीं आता और ऊपर से बिजली बहुत महंगी है. आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है. हमारी सरकार से पहले कई-कई घंटे पावर कट लगते थे. घरों में इनवर्टर और जनरेटर लगे होते थे. बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है, लेकिन एक भी राज्य ऐसा नहीं है जहां 24 घंटे बिजली आती हो.
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने एक बस मार्शल को स्टेज पर बुलाया. उन्होंने कहा, यह हमारे बस मार्शल भाई हैं. इनके साथ बहुत अन्याय हुआ है. आज मैं ही अपने बस मार्शल भाई-बहनों के लिए लड़ रहा हूं और कोई नहीं लड़ेगा.
दिल्ली में तो पुलिसवालों की नौकरी पक्की है, गुजरात में तो पुलिसवाले भी कच्चे हैं. बीजेपी वाले किसी को पक्का नहीं करते हैं. आप लोगों के लिए केजरीवाल ही लड़ेगा. आप बिल्कुल चिंता मत करना, मैं आपके साथ हूं. मैं लड़कर अपने बस मार्शल भाई-बहनों को दोबारा नौकरी दिलवाऊंगा. इन्होंने आप लोगों को निकाला है, लेकिन आप मुझ पर भरोसा रखना.
अरविंद केजरीवाल ने अंत में कहा, दिल्ली की सभी माताओं-बहनों के लिए भी मैं काम कर रहा हूं. बहुत जल्दी सबके अकाउंट में हर महीने हजार-हजार रुपये आने शुरू हो जाएंगे. हम बहुत जल्दी रजिस्ट्रेशन शुरू कर रहे हैं. दिल्ली की सभी महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे. उसमें एक शर्त है, आपका वोटर आईडी कार्ड बना हुआ होना चाहिए. इसलिए जिनका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना हुआ है, वे जल्दी अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा लें. हमारे नेता और उनकी टीम आपकी मदद करेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -