Delhi Fire: तीन दिन से धधक रहा है दिल्ली का Bhalswa Landfill, जहरीले धुंए से स्थानीय लोगों का जीना दुभर
Delhi Fire: दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल पर मंगलवार को लगी आग आज यानि शुक्रवार को भी धधक रही है. वहीं गुरुवार को इस आग में आसपास के कई इलाके भी चपेट में आ गए है. जिसके वजह से स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का समना करना पड़ रहा हैं. हालांकि आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. देखिए ये तस्वीरें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगौरतलब है कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर मंगलवार शाम को भयानक आग लग गई. जिसकी वजह से उठे घने धुएं से आसमान का रंग काला पड़ता हुआ दिखाई दिया.
आसपास के निवासियों ने बुधवार शाम को कहा कि घने धुएं के कारण उन्हें बेहद तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है.
एक दमकल अधिकारी ने बताया कि, मौजूदा समय में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर काम कर रही हैं. हमारी टीमें इसे बुझाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं.
दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल में अचानक लगी इस आग के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि तापमान बढ़ने से कूड़े के ढेर में मीथेन गैस बनती है जो अत्यधिक ज्वलनशील होती है.
अधिकारियों की दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने भलस्वा कूड़ा डलान स्थल पर आग को रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठाने और लापरवाही बरतने के मामले में उत्तर दिल्ली नगर निगम पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) पर भलस्वा लैंडफिल आग पर लापरवाही का आरोप लगाया. एएनआई से बात करते हुए, मंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार ने आग की घटना पर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) से रिपोर्ट मांगी है.
बता दें कि इस पहले पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने की तीन घटनाएं हुई हैं, जिसमें 28 मार्च की एक घटना भी शामिल है, जिसे बुझाने में 50 घंटे से अधिक समय लग गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -