Delhi Fire: दिल्ली के रोहिणी में मॉल में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर खाक
आग लगने के दौरान एक महिला को मामूली चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. महिला को फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही पीसीआर के माध्यम से अस्पताल भेज दिया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदमकल विभाग के अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि उन्हें रात को करीब 8 बजकर 45 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी.
अजय शर्मा ने बताया कि आग कैसे लगी, इसके कारणों की जांच की जा रही है. इसके बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा.
वहीं दमकल विभाग के अधिकारी कहा कि हमारे आने से पहले कुछ लोगों को पीछे के रास्ते से निकाल लिया गया था. एक महिला को मामूली चोट आई थी. उन्हें प्राथमिक उपचार के भेज दिया गया.
अधिकारियों ने बताया कि तीन फ्लोर की बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में फर्नीचर का काम होता था, बेसमेंट सेफ है उसमें कोई आग नहीं लगी है.
दमकल विभाग के अधिकारी के अनुसार ग्राउंड फ्लोर पर एक शोरूम था जिसमें आग लगी है. पहले फ्लोर पर सेमसंग का शोरूम था वो आधा जल गया. शोरूम के सेकंड और थर्ड फ्लोर पर सपा का काम चलता था वो पूरी तरह जल गया है.
रोहिणी में शोरूम में लगी आग पर दमकल की 12 गाड़ियों ने काबू पाया. लोगों को पहले ही बाहर निकाल लिया गया था. जिसके वजह से जनहानि होने से बच गई.
बता दें कि दिल्ली में बढ़ती गर्मी के बीच आग लगने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -