Delhi Fire: दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में लगी आग, आसमान में धुएं का गुबार, देखें तस्वीरें
राष्ट्रीय राजधानी के वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार सुबह आग लग गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन विभाग को सुबह 8 बजकर 18 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं.
अधिकारियों के मुताबिक, आग में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
पुलिस ने बताया कि आग वजीरपुर औद्योगिक इलाके में सौंदर्य प्रसाधनों का उत्पादन करने वाली एक इकाई में लगी. अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के समय इकाई में कोई भी कर्मचारी नहीं था और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है.
वहीं शुक्रवार को ही उत्तरी दिल्ली की निरंकारी कॉलोनी स्थित एक गोदाम में शुक्रवार को आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि निरंकारी कॉलोनी के गोदाम में लगी आगसे किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग को दोपहर एक बजे आग लगने की सूचना मिली और दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
दोपहर करीब डेढ़ बजे गोदाम में आग पर काबू पाया गया और पानी का छिड़काव किया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -