Delhi Flood: नाला फटने से जनता कैंप में भरा पानी, लाखों का सामना हुआ बर्बाद, तस्वीरों में देखें लोगों की परेशानी
यमुना के उफान के शांत होने के बाद भी दिल्लीवासियों को परेशानी से मुक्ति नहीं मिल रही है. कहीं नाले पर बना पुल क्षत्रिग्रस्त हो गया तो कहीं नालों के ओवरफ्लो होने की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब प्रगति मैदान के सामने स्थित जनता कैंप में बाढ़ के बाद झमाझम बारिश और फिर इलाके के नाले के फटने से अचानक ही नालों का पानी जनता कैंप में घुस आया, जिससे वहां पर 3 फुट तक गंदा पानी भर गया और लोगों को जान बचा कर घरों से भागना पड़ा.
बताया जा रहा है कि कल शाम साढ़े 7 बजे अचानक ही नाला फटने से उसका पानी तेजी से कैंप में भरने लगा और उस दौरान लाइट भी चली गई. लोग आनन-फानन में अपने सामानों को छोड़ कर जान बचाने के लिए जैसे-तैसे वहां से भागे.
वहां जो कुछ लोग यहां फंस गए थे उन्हें बाद में एनडीआरएप, पुलिस और अन्य एजेंसियों के सहयोग से निकला गया. नाले के पानी की वजह से यहां रहने वाले 500 घरों में लाखों का सामना खराब हो गया.
लोगों के घरों में राशन तक नहीं बच पाया. हालात ये हैं कि जनता कैंप स्थित राशन की दुकानों के समान भी पूरी तरह से खराब हो चुके हैं.
लोगों का कहना है कि नाले में बहुत ज्यादा पानी का प्रेशर था और ओखला मेन नाला भी बैक मार रहा था, जिस वजह से कुछ ही समय में यहां पर 4 फुट तक पानी भर गया.
सुबह जब ओखला नाले का लेन थोड़ा सामान्य हुआ तो यहां से पानी निकलना शुरू हुआ और फिर बाद में प्रशासन की तरफ से पम्पिंग सेंट लगाया गया, जिससे यहां से पानी निकाला जा सका.
बाढ़ के बाद नाले के पानी से त्रस्त लोगों का गुस्सा सरकार पर जम कर फूटा. लोगों का आरोप है कि सरकार की तरफ से उन्हें किसी प्रकार की मदद नहीं दी जा रही है.
लोग सुबह से बैठे हैं, न राशन मिला है न कोई और राहत सामग्री. यहां तक कि शौचालय की भी व्यवस्था यहां पर नहीं की गई है.
लोगों का कहना है कि सरकार की तरफ से जो राशन दिया जा रहा है, उसे बांटने वाले अपने जानकारों को ही दे रहे हैं, जबकि जनता कॉलोनी के लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित हो कर इस मुश्किल घड़ी में किसी तरह अपना समय काट रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -