Yamuna Water Level: दिल्ली पर फिर मंडराया बाढ़ का खतरा! बढ़ा यमुना का जलस्तर, देखें खास तस्वीरें
दिल्ली एक बार बाढ़ के खतरे को देखते हुए हाई अलर्ट पर है, क्योंकि यहां एक बार फिर यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. यही नहीं यमुना नदी जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना नदी का जलस्तर फिर से बढ़ गया है. इससे राजधानी में चल रहे बाढ़ प्रभावित निचले इलाकों में राहत और पुनर्वास के काम में असर पड़ सकता है.
वहीं हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में दो लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ के खतरे के मद्देनजर दिल्ली सरकार हाई अलर्ट पर है. बता दें 13 जुलाई को जलस्तर रिकॉर्ड 208.66 मीटर पर पहुंच गया था.
राजस्व मंत्री आतिशी ने शनिवार को ये आशंका भी जताई थी कि अगर जलस्तर 206.7 मीटर तक पहुंचा, तो यमुना खादर के कुछ हिस्से जलमग्न हो सकते हैं. वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने 25 जुलाई तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. इससे राजधानी में एक बार फिर से बाढ़ की स्थिति पैदा होने की आशंका जताई जा रही है.
वहीं यमुना नदीं के लगातार बढ़ते जलस्तर ने सरकार के साथ-साथ लोगों की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है. हालाकिं राजस्व मंत्री आतिशी के मुताबिक, राजस्व विभाग ने स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए व्यापक उपाय किए हैं.
गौरतलब है कि पिछले दिनों में हुई बारिश और यमुना नदी के खतरे के निशान से ऊपर बहने से बाढ़ की स्थिति उतपन्न हो गई थी और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -