Delhi-Meerut RRTS Corridor: साहिबाबाद से दुहाई तक जल्द चलने वाली है रैपिड रेल, तस्वीरें आईं सामने, जानें खासियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता खंड का उद्घाटन करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये ट्रेनें दिखने में मेट्रो ट्रेन के समान होंगी, लेकिन इनके कोच में सामान रखने की जगह लगेज कैरियर और मिनी स्क्रीन जैसी कई सुविधाएं होंगी.
इसके अलावा ट्रेन में वाई-फाई और हर सीट पर मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा दी गई है.
इस रूट पर 5 स्टेशन होंगे, जिसमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो हैं. यात्री मोबाइल और कार्ड के माध्यम से भी टिकट खरीद सकेंगे.
इस प्रथम चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक लोग सफर कर सकेंगे. ये दूरी महज कुछ मिनटों में ही पूरी हो जाएगी.
लोगों के आरामदायक सफर के लिए बैठने की व्यवस्था काफी अत्याधुनिक सीटों के साथ की गई है.
इस ट्रेन के जरिए दिल्ली से मेरठ पहुंचने में एक घंटे का वक्त लगेगा.
ट्रेन में एडजेस्टेबल चेयर हैं. इसके साथ ही खड़े होने वाले यात्रियों के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं.
आरआरटीएस प्रोजेक्ट के मुताबिक पूरे कॉरिडोर के साथ 24 स्टेशन बनाए जाएंगे. एजेंसी का अनुमान है कि प्रोजेक्ट 2025 में पूरा हो जाएगा तो रोजाना 8 लाख यात्री इससे सफर कर सकेंगे.
दिल्ली मेट्रो की सात लाइनों पर रैपिड लाइन की कनेक्टिविटी होगी. इसे मुनिरका, आईएनए और एयरोसिटी से जोड़ा जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -