Delhi Air Pollution: दिल्ली में पानी का छिड़काव करने के लिए लगाए एंटी स्मॉग गन, देखें तस्वीरें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. सरकार की ओर से राजधानी की सड़कों पर पानी छिड़कना और बड़ी स्मॉक गनें लगाई गई हैं. दिल्ली में जगह जगह टैंकरों से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. राजधानी में अबतक 114 टैंकर लगाए गए हैं जो हर जगह पानी का छिड़काव कर रहे हैं. नीचे की स्लाइड में देखें तस्वीरें. (तस्वीरें: PTI)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी में 92 निर्माण स्थलों को तत्काल बैन करने का आदेश दिया गया है और प्रदूषण को कम करने की पूरी कोशिश की जा रही है. (तस्वीर: PTI)
दिल्ली में दिवाली के बाद एयर क्वालिटी 'बेहद ख़राब' स्थिति में पहुंच गई है. लोगों को सांस लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. (तस्वीर: PTI)
दिल्ली में जगह जगह पानी का छिड़काव करने से प्रदूषण कम होने की उम्मीद है. (तस्वीर: PTI)
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पिछले तीन दिनों से प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. इसके पीछे दो कारण है. एक तेजी से पराली जलने की घटनाएं बढ़ी हैं. 3,500 जगहों पर पराली जलने की घटनाएं हो रही हैं. कुछ लोगों ने दीपावली पर जानबूझकर पटाखे जलाए जिसके कारण भी AQI स्तर बढ़ा है. (तस्वीर: PTI)
बैन के बावजूद दिल्ली में गुरुवार को दिवाली के मौके पर खूब पटाखे फोड़ने और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के मामलों में वृद्धि की वजह से त्योहार के बाद दिल्ली में एयर क्वालिटी पिछले पांच साल में सबसे खराब स्तर पर पहुंच गई. शहर की एयर क्वालिटी गुरुवार रात ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया और शुक्रवार सुबह तक इसमें और बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 462 तक पहुंच गई. (तस्वीर: PTI)
बता दें कि AQI जब शून्य से 50 के बीच होती है तो हवा की क्वालिटी ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. (तस्वीर: PTI)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -