In Pics: दिल्ली के ओल्ड एज होम में लगी भयावह आग, दो बुजुर्गों की जल कर मौत, तस्वीरों में देखें हालात
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के ई ब्लॉक में आज तड़के उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया,जब वहां स्थित ओल्ड एज होम की बिल्डिंग में आग लग गई. इसकी सूचना मिलने पर 5 फायर टेंडरों की टीम मौके पर पहुंची.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने आग पर काबू पाते हुए दर्जन भर बुजुर्गों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हालांकि इस आग में जलने से 2 बुजुगों की मौत हो गई है. मौके पर दिल्ली पुलिस क्राइम टीम के साथ फॉरेंसिक टीम मौजुद है और जांच जारी है.
आज सुबह 5:30 बजे सीआर पार्क थाने की उसको को जीके-2 के ई ब्लॉक स्थित 'अंतरा केयर फॉर सीनियर्स'नाम के ओल्ड एज होम के बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की.
इस दौरान फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां और कैट्स एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस हादसे में घायल बुजुर्ग को पीसीआर वैन के साहायता से साकेत के मैक्स हॉस्पिटल भेजा गया.
वहीं 12 अन्य बुजुर्गों को ओखला स्थित मैक्स हॉस्पिटल के ब्रांच में एडमिट कराया गया. आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद तीसरी मंजिल से 2 बुजुर्गों की बॉडी बरामद की गई जो पूरी तरह जल चुकी थी. मृतकों की उम्र 86 वर्ष और 92 वर्ष बताई जा रही है.
हादसे के बाद सुबह से ही लगातार मौके पर दिल्ली पुलिस,क्राइम टीम के साथ फॉरेंसिक टीम मौदूज है और जांच में जुटी हुई है. हालाकिं अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -