एक्सप्लोरर
दिल्ली में पली-बढ़ी Saba Azad को डेट कर रहे हैं अभिनेता Hrithik Roshan , जानिए कौन हैं, क्या करती हैं

सबा आजाद
1/11

Saba Azad : बॉलीवुड के हैंडसम और टैलेंटिड एक्टर ऋतिक रोशन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.हाल ही में एक लड़की के साथ डिनर डेट पर हाथों में हाथ डाले स्पॉट किया गया था. जिसके बाद पूरे बॉलीवुड में उनके अफेयर के चर्चे सुनाई देने लगे. सभी बस ये जानने के लिए एक्साइटिड है कि आखिर फेस पर मास्क लगाए ऋतिक रोशन के साथ नजर आने वाली वो मिस्ट्री गर्ल कौन हैं. तो अगर आपके मन में भी यही सवाल आ रहा है तो हम आपको बताते हैं कि वो मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस सबा आजाद हैं. आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं सबा आजाद.......
2/11

सबा आजाद का जन्म 1 नवंबर,1990 को दिल्ली में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई भी वहीं थी. इसके बाद सबा ने बतौर थिएटर आर्टिस्ट अपनी जर्नी शुरू की.
3/11

फिर साल 2008 में सबा ने फिल्म 'दिल कबड्डी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. जिसमें वो राहुल बोस के साथ दिखाई दी थी. हालांकि सबा को असली पहचान साल 2011 में आई फिल्म 'मुझसे फ्रैंडशिप करोगे' से मिली थी.
4/11

फिल्मों के साथ-साथ सबा कई शॉर्ट फिल्म भी कर चुकी हैं. सबसे पहले वो शॉर्ट फिल्म 'गुरूर', जिसे ईशान नायर ने डायरेक्ट किया में नजर आई थी.
5/11

सबा की ये फिल्म इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फीचर भी हुई थी. सबा आखिरी बार फिल्म 'फील्स लाइक इश्क', जो 2021 में रिलीज हुई थी.
6/11

आपको बता दें कि साल 2010 में सबा ने खुद की एक थिएटर कंपनी खोली थी. जिसका नाम उन्होंने 'द स्किन्स' रखा था. इसमें उन्होंने 'लवप्यूक' नाम का पहला प्ले डायरेक्ट किया था. एक्टिंग के अलावा सबा सिंगिंग का भी शौक रखती हैं.
7/11

सबा ने अपनी सिंगिंग की शुरुआत नसुरुद्दीन शाह के बेटे ईमाद शाह के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक बैंड 'Madboy / Mink' से की थी. इतना ही नहीं साल 2013 में ईमाद शाह ने अपने औऱ सबा के रिलेशन के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो सबा कई सालों से रिलेशनशिप में हैं
8/11

बता दें कि सबा ने 2013 'धूम एंथम' , 'नौटंकी साला', 'डिटेक्टिव ब्योमकश बख्शी', 'शानदार', 'कारवां' और 'मर्द को दर्द नहीं होता' जैसी फिल्मों में गाना गा चुकी हैं.
9/11

बता दें कि सबा ने 2013 'धूम एंथम' , 'नौटंकी साला', 'डिटेक्टिव ब्योमकश बख्शी', 'शानदार', 'कारवां' और 'मर्द को दर्द नहीं होता' जैसी फिल्मों में गाना गा चुकी हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो सबा बहुत जल्द वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' में नजर आने वाली हैं. इस महीने की 4 तारीख को रिलीज होगी.
10/11

सबा आजाद को अपने नाम की वजह से कई बार ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था. इसलिए उन्होंने 26 मार्च, 2017 में अपना नाम सबा सुल्तान आजाद से सबा सिंह ग्रेवाल बदलने का फैसला किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा था कि वो अपने नाम से 'आजाद' शब्द को हटाना चाहती हैं, क्योंकि इसकी वजह लोगों ने उनके लिए काफी अभद्र भाषा का यूज किया था.
11/11

इतना ही नहीं सबा 22 जनवरी 2020 को एंटी CAA प्रोटेस्ट में दिल्ली के शाहीन बाग भी पहुंची थीं. जहां उन्होंने फैज अहमद गाना 'हम देखेंगे' भी गाया था. इसके बाद भी सबा की कई बार आलोचना की गई थी.
Published at : 01 Feb 2022 03:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion