Delhi IGI एयरपोर्ट: टर्मिनल-1 के विस्तार का काम पूरा, देखें मनमोहक तस्वीरें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लगातार विस्तार का काम चल रहा है. इस बीच अब आजीआई एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल-1 में अराइवल साइड पर चल रहे विस्तार के काम को पूरा कर लिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब टर्मिनल-1 पर जो भी फ्लाइटें लैंड करेगी उसे टर्मिनल-1 सी से बाहर ना निकालकर टर्मिनल-1 से ही बाहर निकाला जाएगा.
इसी के साथ अब अराइवल टर्मिनल-1 सी को बंद कर दिया जाएगा. टर्मिनल- 1 में प्रवेश का रास्ता पहले की ही तरह रहेगा.
पहले टर्मिनल-1 में आने वाले यात्री टर्मिनल-1 सी से एग्जिट करते थे. लेकिन अब टी-1 सी को बंद कर इसकी जगह टी-1 से ही डिपार्चर और अराइवल का रास्ता बना दिया गया है.
बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर विस्तार का ये सारा काम फेज-3 ए एक्सपेंशन प्रोजेक्ट के तहत किया गया है.
इस समय एयरपोर्ट के टी- 1 से इंडिगो और स्पाइसजेट अपनी डोमेस्टिक फ्लाइट्स ऑपरेट करती हैं.
एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल-1 में अराइवल साइड पर चल रहे विस्तार के काम के पूरा होने के बाद आज सुबह यहां गोवा से एक फ्लाइट ने लैंड किया.
इसकी तस्वीरें आईजीआई एयरपोर्ट के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट की गई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -