Delhi News: मदर्स डे के मौके पर रेलवे का मांओं को तोहफा, बच्चे के साथ सफर ऐसे बनेगा आरामदायक
Indian Railway: दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क्स में से एक भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों का अनुभव बेहतर बनाने के लिए तमाम सुविधा देता है साथ ही वक्त-वक्त पर इसे अपग्रेड भी किया जाता है. अब मदर्स डे के मौके पर रेलवे ने छोटे बच्चे के साथ सफर करने वाली मांओं को खास तोहफा दिया है. इंडियन रेलवे ने स्लीपर सीट के साथ बेबी सीट को जोड़ा है ताकि बच्चे के साथ मां का सफर भी आरामदायक रहे. रेलवे ने इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल छोटे बच्चों के लिए मेन सीट के साथ एक छोटी सीट जोड़ी गई है. इस सीट पर बेल्ट की भी व्यवस्था की गई है ताकि बच्चा सफर के दौरान गिरे ना.
ये सीट ना सिर्फ बच्चे के साथ अकेले सफर करने वाली महिलाओं के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगी बल्कि महिलाओं के यात्रा पहले से ज्यादा आरामदायक भी होगा क्योंकि सीट पर उन्हें एक्स्ट्रा स्पेस मिल सकेगा.
इंडियन रेलवे ने मदर्स डे के मौके पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे शुरू किया है. अगर ये तरीका कारगर साबित रहा और इसका अच्छा फीडबैक आया तो बाकी ट्रेनों में भी इस सुविधा को लागू किया जा सकता है. इस पायलट प्रोजेक्ट को लखनऊ मेल ट्रेन में शुरू किया गया है.
रेलवे की तरफ से इस सीट की तस्वीरें साझा की गई हैं. ये लोअर बर्थ में एक्स्ट्रा सीट जोड़ी गई है. इस छोटी सी सीट में सीट बेल्ट का भी ऑप्शन रहेगा ताकि बच्चा चलती ट्रेन में गिरने के खतरे से बचा रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -