Delhi: विश्व प्रसिद्ध मधुबनी पेंटिंग से सजाई जा रही है दिल्ली, देखें मंत्रमुग्ध कर देने वाली तस्वीरें
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (South Delhi Municipal Corporation) अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले चौराहों, फ्लाईओवरों, पार्कों और दूसरे प्रमुख स्थलों के सौंदर्यीकरण संबंधी काम कर रही है. इन चौराहों और फ्लाईओवरों के सौंदर्यीकरण के पीछे दक्षिणी निगम का उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा रखना है जिससे की 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2022’ में दक्षिणी निगम की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार हो. इसी के तहत चौराहे-फ्लाईओवर पर भारतीय संस्कृति, संगीत और कला को दर्शाते हुए पेंटिंग बनाई जा रही है जो नागरिकों के मन को भी लुभा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने चौराहों, फ्लाईओवरों, पार्कों, मेट्रो पिलर और कई जगह का सौंदर्यीकरण किया है और कई जगहों पर सौंदर्यीकरण का काम प्रगति पर है,.
सब स्थानों पर अलग-अलग तरह की चित्रकारी की गयी है, जैसे मेट्रो पिलर पर भारत के कुछ प्रमुख नृत्यों जैसे भरतनाट्म, कुचीपुड़ी, कथकली की चित्रकारी की गयी है ये सभी चित्रकारी सांस्कृतिक विविधता को दर्शाती है.
ग्रे लाइन मेट्रो के पिलर और द्वारका में दीवारों पर सुंदर मधुबनी चित्रकारी की गई है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है.
इस बीच दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने पर्यावरण को बेहतर बनाने का संदेश देते हुए जंगपुरा एक्सटेंशन के ब्लॉक में पार्क में कबाड़ और पुराने टायरों से सुंदर कलाकृतियां बनवाई हैं और जंगपुरा के कस्तूरबा नगर अंडरपास पर स्वच्छता और प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों से जागरूक करने वाले चित्र उकेरे गए हैं.
'मोदी मिल’ फ्लाईओवर पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के बारे में जागरूक करती हुई चित्रकारी की गई है.
भीकाजी कामा प्लेस फ्लाईओवर ई-वेस्ट का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण करने का संदेश देती हुई चित्रकारी की गई है.
दिल्ली में कई जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों का पेंट किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -