एक्सप्लोरर
Delhi Fire NEWS: करोलबाग की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू, तस्वीरों में देखें भयावह हालात
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/a5b5d3c5c854dca3a248fbbc9f029cbd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली के करोल बाग इलाके में लगी आग
1/6
![राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के करोल बाग (Karol Bagh) इलाके के गफ्फार में स्थित जूते के बाजार में रविवार की सुबह जबरदस्त आग लग गयी. दमकल विभाग (Fire Department) ने इसकी जानकारी दी. दमकल विभाग ने बताया कि सूचना मिलते ही 39 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग को नियंत्रित कर लिया गया. (फोटो-ANI)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/95aa7de9aa2250b1de96bf878cc801be71fde.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के करोल बाग (Karol Bagh) इलाके के गफ्फार में स्थित जूते के बाजार में रविवार की सुबह जबरदस्त आग लग गयी. दमकल विभाग (Fire Department) ने इसकी जानकारी दी. दमकल विभाग ने बताया कि सूचना मिलते ही 39 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग को नियंत्रित कर लिया गया. (फोटो-ANI)
2/6
![आग लगने की घटना के थोड़े समय बाद करोल बाग थोक फुटवियर संघ के अध्यक्ष धर्मपाल अरोड़ा ने बताया, हमें सुबह करीब 4.15 बजे पता चला कि आग लग गई है. आधे घंटे बाद दमकल की गाड़ियां आईं. बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. हम उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि इसे बुझाने के लिए रसायनों का छिड़काव करें. (फोटो-ANI)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bbc995.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आग लगने की घटना के थोड़े समय बाद करोल बाग थोक फुटवियर संघ के अध्यक्ष धर्मपाल अरोड़ा ने बताया, हमें सुबह करीब 4.15 बजे पता चला कि आग लग गई है. आधे घंटे बाद दमकल की गाड़ियां आईं. बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. हम उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि इसे बुझाने के लिए रसायनों का छिड़काव करें. (फोटो-ANI)
3/6
![दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, ‘‘करोलबाग स्थित जूते के बाजार में आग लगने की सूचना सुबह सवा चार बजे के करीब मिली और इसके बाद 39 दमकल गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया.’’ उन्होंने बताया कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है. (फोटो-ANI)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef2e704.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, ‘‘करोलबाग स्थित जूते के बाजार में आग लगने की सूचना सुबह सवा चार बजे के करीब मिली और इसके बाद 39 दमकल गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया.’’ उन्होंने बताया कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है. (फोटो-ANI)
4/6
![डिप्टी चीफ फायर सुनील चौधरी ने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9bceeb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डिप्टी चीफ फायर सुनील चौधरी ने कहा, "सुबह 4:30 बजे आग की खबर मिली. संकरी गली के कारण आग एक जगह से दूसरी जगह चली गई थी. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है. मौके पर दमकल की 25-30 गाड़िया मौजूद हैं." (फोटो-ANI)
5/6
![इसे काबू में करने के दौरान डिप्टी चीफ फायर ने बताया कि, अभी हमारा ऑपरेशन चल रहा है, इसके बाद कुलिंग करेंगे और फिर देखेंगे कि कहीं कोई व्यक्ति अंदर तो नहीं था. अभी हमें आग का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है लेकिन असली कारण जांच के बाद पता चलेगा. (फोटो-ANI)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/032b2cc936860b03048302d991c3498f3d2c4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसे काबू में करने के दौरान डिप्टी चीफ फायर ने बताया कि, अभी हमारा ऑपरेशन चल रहा है, इसके बाद कुलिंग करेंगे और फिर देखेंगे कि कहीं कोई व्यक्ति अंदर तो नहीं था. अभी हमें आग का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है लेकिन असली कारण जांच के बाद पता चलेगा. (फोटो-ANI)
6/6
![वहीं दिल्ली अग्निशमन सेवा के मंडल अधिकारी एस के दुआ ने अभी जानकारी देते हुए बताया है कि, आग पर काबू पा लिया गया है, कहीं-कहीं पर छिटपुट आग लगी हुई है. 15-16 दुकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. 150-200 दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं. यहां 5 लोग फंसे हुए थे जिन्हें निकाला गया है. (फोटो-ANI)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/864522f2152ed387863d20280eac782ac840e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं दिल्ली अग्निशमन सेवा के मंडल अधिकारी एस के दुआ ने अभी जानकारी देते हुए बताया है कि, आग पर काबू पा लिया गया है, कहीं-कहीं पर छिटपुट आग लगी हुई है. 15-16 दुकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. 150-200 दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं. यहां 5 लोग फंसे हुए थे जिन्हें निकाला गया है. (फोटो-ANI)
Published at : 12 Jun 2022 12:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)