एक्सप्लोरर
Delhi Famous Market: फुटवियर लवर्स के लिए बड़े काम की हैं दिल्ली की ये मार्केट, जानिए कहां मिलेगा आपका फेवरेट शूज?
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/21/14ab511d70dd7bdecde10a465a2090621658389225_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फुटवियर मार्केट, दिल्ली
1/5
![Delhi Footwear Markets: दुनिया में शौकीन लोगों की एक अलग क्लास होती है. ये लोग खाने-पीने के शौकीन हो सकते हैं. किसी को गाड़ियों का शौक होता है तो ऐसे भी लोग हैं जो जूतों के बड़े शौकीन होते हैं. ऐसे लोग ना सिर्फ अलग-अलग तरीके के जूतों को पसंद करते हैं बल्कि बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास जूतों का एक पूरा कलेक्शन होता है. ऐसे ही लोगों के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे मार्केट्स के बारे में बताएंगे जहां आप ना सिर्फ अपने पसंदीदा जूतों को खरीद सकते हैं बल्कि यहां एक बड़े कलेक्शन के साथ आपको काफी कम कीमत में जूते मिल सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/21/aea0084b2652d8353e7f9acc693ea30701a13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Delhi Footwear Markets: दुनिया में शौकीन लोगों की एक अलग क्लास होती है. ये लोग खाने-पीने के शौकीन हो सकते हैं. किसी को गाड़ियों का शौक होता है तो ऐसे भी लोग हैं जो जूतों के बड़े शौकीन होते हैं. ऐसे लोग ना सिर्फ अलग-अलग तरीके के जूतों को पसंद करते हैं बल्कि बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास जूतों का एक पूरा कलेक्शन होता है. ऐसे ही लोगों के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे मार्केट्स के बारे में बताएंगे जहां आप ना सिर्फ अपने पसंदीदा जूतों को खरीद सकते हैं बल्कि यहां एक बड़े कलेक्शन के साथ आपको काफी कम कीमत में जूते मिल सकते हैं.
2/5
![करोल बाग – दिल्ली की करोल बाग मार्केट शादी की शॉपिंग के अलावा फूटवियर के लिए भी काफी फेमस है. यहां पर आपको फॉर्मूल शूज़ से लेकर सैंडल्स तक सभी सिर्फ चार सौ रूपए तक बड़ी ही आसानी से मिल जाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/21/d88ca1f3e2be268661958556a9047a5586eb4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करोल बाग – दिल्ली की करोल बाग मार्केट शादी की शॉपिंग के अलावा फूटवियर के लिए भी काफी फेमस है. यहां पर आपको फॉर्मूल शूज़ से लेकर सैंडल्स तक सभी सिर्फ चार सौ रूपए तक बड़ी ही आसानी से मिल जाएंगे.
3/5
![चोर बाजार - दिल्ली का चोर बाजार वो जगह है जहां आपको ब्रेंडिड चीजें बहुत कम दामों में मिल जाएगी. यहां आप स्टीव मेडन और ज़ारा के जूते सिर्फ 400 से 500 रुपये तक में खरीद सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/21/566052b2d66c502146c13284619f13d2076da.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चोर बाजार - दिल्ली का चोर बाजार वो जगह है जहां आपको ब्रेंडिड चीजें बहुत कम दामों में मिल जाएगी. यहां आप स्टीव मेडन और ज़ारा के जूते सिर्फ 400 से 500 रुपये तक में खरीद सकते हैं.
4/5
![पहाड़गंज – दिल्ली का ये बाजार फुटवियर्स के लिए काफी फेमस है. यहां आपको कम दामों में कई वैरायटी देखने को मिल जाएगी. बता दें कि पहाड़गंज मार्केट में जूतों की कीमत 300 रुपये से शुरू होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/21/7d90965066faaa3dba62032e82bd01e9a9ce6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पहाड़गंज – दिल्ली का ये बाजार फुटवियर्स के लिए काफी फेमस है. यहां आपको कम दामों में कई वैरायटी देखने को मिल जाएगी. बता दें कि पहाड़गंज मार्केट में जूतों की कीमत 300 रुपये से शुरू होती है.
5/5
![सरोजनी नगर – दिल्ली के मार्केट देश ही नहीं विदेशों में भी फेमस है. यहां आपको सस्ते कपड़ों के साथ-साथ जूतों की भी कई वैरायटी मिल जाएगी. यहां से आप 100 रुपये से 150 रुपये तक में बेहतरीन फुटवियर खरीद सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/21/a29f2a42e07c062a0c4be0246282010deb9b2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सरोजनी नगर – दिल्ली के मार्केट देश ही नहीं विदेशों में भी फेमस है. यहां आपको सस्ते कपड़ों के साथ-साथ जूतों की भी कई वैरायटी मिल जाएगी. यहां से आप 100 रुपये से 150 रुपये तक में बेहतरीन फुटवियर खरीद सकते हैं.
Published at : 22 Jul 2022 06:56 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)