Yash Dhull: विराट कोहली की राह पर दिल्ली के यश ढ़ुल, सोशल मीडिया पर हर तरफ हो रही है चर्चा, जानिए कौन हैं
Yash Dhull: क्रिकेट की दुनिया में एक नाम इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है और वो नाम है दिल्ली के रहने वाले यश ढुल का. बता दें कि हाल ही में यश की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप 2022 का खिताब जीता था. जिसके बाद वो पूरे देश के चहेते बन चुके हैं. चलिए बताते हैं आपको कौन है यश ढुल.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल यश दिल्ली के जनकपुरी इलाके के रहने वाले है और इससे पहले वो दिल्ली की अंडर-16 और अंडर-19 टीम का भी नेतृत्व कर चुके हैं. बता दें कि यश ने महज 11 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था इसके लिए उन्होंने बाल भवन स्कूल की अकादमी में एडमिशन लिया था.
हर खिलाड़ी के लिए कामयाबी की मंजिल हासिल करना आसान नहीं होता. ऐसे यश ढुल के लिए भी ये सफर काफी संघर्ष भरा रहा है. बता दें कि यश एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता एक कॉस्मेटिक ब्रांड के साथ एक एक्जीक्यूटिव के तौर पर काम करते थे, लेकिन अपने बेटे का करियर बनाने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी बीच में ही छोड़ दी.
एक इंटरव्यू के दौरान यश के पिता विजय ढुल ने ये खुलासा किया था कि ज्यादा इनकम ना होने के चलते उन्होंने यश को अच्छा बैट दिलाने के लिए घर के बजट में कटौती की थी.
वहीं विजय ढुल की मानें तो यश का क्रिकेट का टैलेंट सबसे पहले उनकी मां ने पहचाना था. उन्होंने एक किस्सा बताते हुए कहा कि जब यश चार साल का था तभी उसकी मां समझ गई थी उसकी रूचि क्रिकेट में है और उसे गेंद की काफी समझ भी है.
यश ढुल की कहानी क्रिकेटर विराट कोहली से भी काफी मिलती जुलती है. बता दें कि कोहली भी पहले भारतीय कप्तान थे जिन्होंने अंडर-19 विश्वकप में शतक लगाया था. कोहली के बाद उनमुक्त चंद ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 111 रन बनाए थे. वहीं अब हाल ही में यश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइन में 110 रन बनाए है.
फिर साल 2008 में विराट कोहली अंडर-19 विश्वकप में चौथे नंबर पर खेले और वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था. वहीं अब यश भी चौथे नंबर पर खेले और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -