Lajpat Nagar Raghunath Mandir: दिल्ली में चोरों का आतंक, रघुनाथ मंदिर से चुरा ले गए भगवान के 10 लाख के 11 मुकुट, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली में चोरों नें आतंक मचा रखा है. यहां तक कि ये चोर भगवान के मंदिरो को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी का है. यहां चोरों ने रघुनाथ मंदिर में धावा बोल दिया और भगवान के 11 छोटे और बड़े मुकुट चुरा कर फरार हो गए. वहीं मंदिर में चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघटना बुधवार रात की है. चोर मंदिर परिसर में दाखिल हुए और 11 से ज्यादा दरवाजों की कुंडियां तोड़कर मंदिर में घुस गए और भगवान के 11 चांदी के मुकुट चुरा कर रफूचक्कर हो गए. चोरं ने मंदिर की गुल्लक तोड़ने का भी प्रयास किया था लेकिन उसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली.
वहीं भगवान के मुकुट चोरी होने का पता चलते ही मंदिर के पुजारी ने फौरन पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने की कोशिश की लेकिन वे खराब निकले. फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है.
चोरों द्वारा चुराए गए भगवान के मुकुटों की कीमत तकरीबन 10 लाख रुपये बताई जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -