Delhi Liquor News: दिल्ली में शराब पर भारी डिस्काउंट, कहीं 35% छूट तो कहीं एक पर एक फ्री पाने के लिए ठेकों पर लगी भारी भीड़
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में शराब की दुकानों (Liquor Shops) के बाहर एक अनोखा नजारा देखने को मिला है. राज्य के कई इलाकों में दुकानों के बाहर शराब के शौकीन लोगों की लंबी कतारें देखी गईं. दरअसल ये कतारें इसलिए लगी थी क्योंकि कुछ दुकानों ने विभिन्न ब्रांड की शराब पर छूट दी थी. डालिए तस्वीरों पर एक नजर
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि राजधानी के जहांगीरपुरी, शाहदरा और मयूर विहार सहित कई अन्य इलाकों में शराब की दुकानों ने कुछ ब्रांड पर 35 प्रतिशत तक की छूट दी थी. (PTI Photo)
वहीं पूर्वी दिल्ली में शराब की दुकान के एक कर्मचारी ने बताया कि शराब की दुकानों को मार्च के अंत तक अपना स्टॉक खत्म करना होगा क्योंकि नए वित्त वर्ष में लाइसेंस रिन्यू होगा. (PTI Photo)
आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शादी के मौसम और वीकेंड जैसे कई अन्य वजहों से भी ये लंबी कतारें देखी गई. शराब कारोबार के एक जानकार ने बताया कि रेट में कटौती से लोगों ने बड़ी मात्रा में शराब खरीदी. (PTI Photo)
उन्होंने ये भी बताया कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सीमा से लगे शहरों के करीब बनी दुकानों में ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए खुदरा विक्रेताओं के बीच प्रतिस्पर्धा के कारण भीड़ अधिक थी. (PTI Photo)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -