In Pics: 'ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी' में दिल्ली, RAF-CRPF समेत दिल्ली पुलिस के 1000 जवान चप्पे-चप्पे पर रख रहे नजर
CBI हेडक्वार्टर में पूछताछ में जाने से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में चौतरफा विकास होने लगा जिसे देश के लोगों ने 75 सालों में नहीं देखा था.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीबीआई हेडक्वार्टर के बाहर और आसपास दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के करीब 1 हजार जवानों को तैनात किया गया है.
आप कार्यकर्त्ता सीबीआई के काम में कोई बाधा खड़ी ना करें इसलिए कड़े सुरक्षा इंतेजाम किए गए है. सीबीआई मुख्यालय और डीडीयू मार्ग पर दोनों जगह बैरिकेडिंग की गई है.
शराब घोटाले में पूछताछ को लेकर आज सीएम केजरीवाल को सीबीआई मुख्यालय में बुलाया गया है जिसको लेकर मीडिया का भी भारी जमावड़ा लगा हुआ है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल से आज शराब घोटाले में पूछताछ की जाएगी. जिसको लेकर आप के तमाम बड़े नेता दिल्ली पहुंचे हुए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ दिखाई दिए.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले कहा कि कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें नहीं चाहती कि भारत की तरक्की हो. उन्हीं राष्ट्र विरोधी ताकतों से कहूंगा की अब भारत नहीं रुकेगा. तुम्हारी इन गीदड़-भभकी से भारत नहीं रुकेगा.'
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज सीबीआई द्वारा अपनी गिरफ्तारी पर भी आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि सीबीआई केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -