दिल्ली में वोटिंग से पहले अलर्ट पुलिस, कई इलाकों में किया पैदल मार्च
कल सुबह 7 बजे से दिल्ली समेत दिल्ली के 7 राज्यों में 57 लोकसभा सीट के लिए मतदान शुरू होगा, जो शाम 7 बजे तक जारी रहेगा. दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए कुल 162 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला दिल्ली के एक करोड़ 52 लाख एक हजार 936 मतदाताओं के हाथ मे है और वे कल अपना फैसला ईवीएम में दर्ज करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में कल होने वाले मतदान के लिए 2627 जगहों पर कुल 13641 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 68205 कर्मचारी तैनात रहेंगे. एक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी समेत पांच कर्मचारी होंगे. पोलिंग पार्टी ईवीएम के साथ शुक्रवार शाम को मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगी और रात में वहीं ठहरेंगी.
वहीं मतदान तक राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था और शांति बनाये रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर रखी है और मतदान से पहले पुलिस टीम ने पूरी दिल्ली में पैदल मार्च कर लोगों को यह भरोसा दिलाया कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह से कायम है और इलाके में शांति बहाल है.
इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली रेंज में पुलिस टीम ने पैदल मार्च किया. जिंसमें दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया. दक्षिणी रेंज के ज्वाइंट सीपी एस के जैन ने बताया कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी के नेतृत्व में दक्षिणी रेंज के जामिया, शाहीन बाग, ओखला, आंबेडकर नगर, संगम विहार और मालवीय नगर के अलावा तिगड़ी इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया.
इस दौरान, दौरान अधिकारियों ने विभिन्न महत्वपूर्ण मतदान परिसरों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया. ज्वाइंट सीपी ने बताया कि मतदान को लेकर दक्षिणी पूर्वी जिले के डीसीपी और दक्षिणी जिले के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया और लोगों के बीच संदेश देने की कोशिश की गई कि चुनाव के दौरान हर प्रकार की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है.
इस दौरान कानून व्यवस्था में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -