दिल्ली के इस शख्स ने जोमैटो से खाया इतना Pizza कि बना रिकॉर्ड, Momos, Biryani का ऑर्डर जानकर उड़ जाएंगे होश
Zomato Social Media Post: नए साल की शुरु होने में बस दो दिन और बाकी हैं. ये साल लोगों के लिए मिला-जुला रहा है. हालांकि इस साल ज्यादातर समय लोगों का कोरोना से दहशत के साए में गुजरा. कई ऐसी ख़बरें भी आयीं, जिसने लोगों को व्यस्तता और तनाव के बीच ख़ुशी और सुकून देने का काम किया है. ऐसी ही खबर सामने आई भारत की ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो की तरफ से, चलिए बताते है आपको पूरी खबर....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के सबसे बड़ी ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमेटो अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने ग्राहकों के रुझानों को लेकर एक खुलासा किया है. कंपनी ने अपने इस पोस्ट में बताया कि, दिल्ली के एक व्यक्ति तुषार ने 2021 में ज़ोमैटो पर 389 पिज्जा ऑर्डर किए, जबकि जोमेटो की एक दूसरे ग्राहक ने एक ही दिन में आइसक्रीम के लिए 12 ऑर्डर दिए.
कंपनी ने ये खुलासा करते हुए आइसक्रीम ऑर्डर करने वाले ग्राहक का नाम भी जाहिर किया. एक ही दिन में 12 आइसक्रीम आर्डर करने वाली इस ग्राहक का नाम श्वेता बताया.
जोमैटो ने बताया है कि इसने हर सेकेंड ग्राहकों के लिए 2 बिरयानी का ऑर्डर डिलीवर किया लेकिन कंपनी ने ये नहीं बताया कि कुल कितनी बिरयानी का ऑर्डर इस साल कंपनी ने हासिल किया है. वहीं 1 करोड़ से ज्यादा भारतीयों ने इसे मोमोज के ऑर्डर दिए हैं. जबकि साल 2021 में डोसा के लिए कंपनी के 88 लाख ऑर्डर हासिल हुए.
गुरुग्राम की फर्म जोमैटो ने एक सालाना रिपोर्ट तैयार कराई है और इसके जरिए कंपनी ने भारतीयों की खाने-पीनों की आदतों, फूड ट्रेंड का जिक्र अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया है. 2021 Meme Rewind के नाम से जोमैटो ने अपने एप पर ऑर्डर किए जाने वाली खाने की लिस्ट का एनालिसिस साझा किया है. पनीर बटर मसाला और नान के ऑर्डर सबसे ज्यादा एक साथ हुए और इनके 11 लाख ऑर्डर कंपनी को साल 2021 में हासिल हुए हैं.
स्नैक्स की बात करें तो समोसा सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाला स्नैक्स साबित हुआ और इसके 50 लाख ऑर्डर जोमैटो को हासिल हुए हैं. 21 लाख ऑर्डर के साथ पाव-भाजी दूसरा सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाला स्नैक्स रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -