Shelly Oberoi: भारी बारिश के बाद शैली ओबेरॉय ने किया बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा, जानें- लोगों से क्या कहा?
देश की राजधानी दिल्ली महज एक दिन की बारिश में पानी-पानी हो गई. भारी बारिश के बाद दिल्ली के बिगड़े हालात का जायजा लेने दिल्ली नगर निगम अब एक्शन मोड़ में आ गया है. एमसीडी मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने मॉनसून को लेकर नगर निगम की तैयारियों का जायजा लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली में बारिश ने 88 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसमे पूरे मानसून के दौरान दिल्ली में होने वाली बारिश का 25 प्रतिशत बारिश एक दिन ही बरस गया. उन्होंने एनसीडी एवं अन्य सिविक एजेंसियों की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी अधिक वर्षा एवं उसके चलते हुए जलजमाव को दिल्ली नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने तत्परता से कार्य करते हुए एक दिन में ही स्थिति को सामान्य कर दिया.
एमसीडी मेयर ने बताया कि किशनगंज रेलवे अंडरब्रिज पर काफी अधिक मात्रा में जलभराव हो गया था. यहां पर छह पंप लगाए गए हैं. उनकी कोशिश है कि यहां 83 एचपी के दो अतिरिक्त पंप जल्द ही लगा लिए जाएं. मेयर ने लोगों को आश्वासन दिया कि अब बारिश के चलते जलभराव का सामना उन्हें नहीं करना पड़ेगा.
शैली ओबेरॉय ने कहा कि जलभराव की शिकायतों पर तेजी से काम करने के लिए क्विक एक्शन टीम बनाई गई है. लोग जलभराव की शिकायतें कंट्रोल रूम में दर्ज करा सकते हैं. एमसीडी के सभी पार्षद एवं अधिकारीगण भी चौबीसों घंटे लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए उपलब्ध रहेंगे. मेयर ने किशनगंज रेलवे अंडरब्रिज पर टेढ़े हुए लोहे के बैरियर और टूटे हुए नाले को रातों रात ठीक कराने के निर्देश दिए.
किशनगंज रेलवे अंडरब्रिज के अलावा मेयर ने दक्षिणी क्षेत्र के वार्ड नंबर 150 सफदरगंज एनक्लेव के कृष्णा नगर का भी निरीक्षण किया. वहां भी पिछले दिनों हुई बारिश के चलते काफी अधिक मात्रा में जलभराव हो गया था, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. भारी बारिश के कारण लोगों के घरों में भी पानी भर गया था. उन्होंने डीसी को तत्काल लोगों की समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया.
बारापुला के निरीक्षण के दौरान मेयर ने कहा कि भारी बारिश के चलते यहां लगाए गए स्थाई पंप पूरी तरह से पानी में डूब गए थे, जिसके चलते यहां पर अस्थाई पंप लगाए गए हैं. जलभराव को खत्म करने के लिए सुपर सकर मशीन भी लगाई है.
मेयर ने कहा कि निगम के कर्मचारियों ने दिन रात काम करके जलभराव को खत्म कर स्थिति को सामान्य किया और आने वाले समय में भी उनकी कोशिश रहेगी कि दिल्ली में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -