एक्सप्लोरर
MCD मेयर ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, कूड़े को लेकर प्राइवेट एजेंसी को नोटिस जारी करने का निर्देश
Delhi News: दिल्ली एमसीडी की मेयर ने पश्चिमी क्षेत्र की खराब सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. मोहन गार्डन और बिंदापुर वार्ड में कूड़े के ढेर देखकर उन्होंने सफाई प्रबंधन एजेंसी को चेतावनी दी.

राजधानी दिल्ली में खास तौर पर पश्चिमी और मध्य क्षेत्र के इलाकों में बेतरतीब तरीके से जगह-जगह जमा हो रहे कूड़ों के ढेर को लेकर मेयर डॉ. शैली ओबरॉय अब एक्शन मोड में आ गयी हैं और कल एक बार फिर से उन्होंने पश्चिमी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए क्षेत्र का निरीक्षण किया.
1/9

इस दौरान उनके साथ उपायुक्त संदीप कुमार, क्षेत्रीय पार्षद सुरेंद्र कौशिक एवं पार्षद कृष्णा देवी राघव एवं निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. मेयर ने मोहन गार्डन वार्ड एवं बिंदापुर वार्ड का दौरा कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया.
2/9

इस दौरान मोहन गार्डन वार्ड में ढलाव घर के बाहर कूड़ों के अंबार को देख कर मेयर भड़क उठीं और उन्होंने मौक़े पर ही कूड़ा प्रबंधन प्राइवेट एजेंसी को पांच दिन के भीतर कूड़ा नहीं हटाये जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दे डाली.
3/9

उन्होंने कहा कि, कूड़ा दो-तीन किलोमीटर तक यह कूड़ा मुख्य सड़क पर फैल गया है, जिसके कारण यातायात में भी असुविधा हो रही. मेयर ने उपयुक्त को तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
4/9

वहीं, बिंदापुर में और भी भयावह स्थित देखने को मिली, जहां कोई साफ-सफाई नहीं है. साथ ही मलबा संग्रहण साइट पर मलबे के ढेर प्लास्टिक की शीट से ढक कर जमा किया हुआ है जबकि उसी साइट के किनारे नाले में कचरा भरा हुआ है.
5/9

उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ढलाव घरों से प्रतिदिन कूड़ा उठना चाहिए. जरूरी हो तो इसके लिए क्षेत्र में अतिरिक्त कर्मचारी लगाए जाएं. सफाई व्यवस्था को लेकर कोई कोताही नहीं हो.
6/9

मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने कहा कि पश्चिमी जोन सबसे प्रभावित ज़ोन है और हर तरफ़ कूड़े का ढेर और गंदगी है. इस जोन में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की अत्यंत आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त को भी निर्देश दिए गए हैं कि प्राइवेट एजेंसी पर सख्ती की जाए ताकि सफाई के मामले में कोई लापरवाही न हो
7/9

दिल्ली में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे अधिकारियों के साथ सभी वार्ड में सफाई व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए लगातार निरीक्षण करती रहेगी ताकि जमीनी स्तर पर सफाई का कार्य हो. दिल्ली को साफ, सुंदर एवं हरा भरा बनाना निगम में आप सरकार की पहली प्राथमिकता है.
8/9

बता दें कि, इससे पहले 20 अगस्त को भी मेयर ने पश्चिमी क्षेत्र के जनकपुरी (दक्षिणी) वार्ड एवं महावीर एनक्लेव वार्ड का दौरा किया था. जहां भी गंदगियों एवं कूड़ों का अंबार देख कर मेयर ने अधिकारियों को फटकार लगाई थी और प्राईवेट एजेंसियों की जिम्मेदारी तय किये जाने की बात कही थी.
9/9

वहीं कल 22 अगस्त को मेयर ने क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में फिर से दौरा किया, और सफाई से असंतुष्ट मेयर ने सफाई को लेकर कोताही न बरतने और सफाई का काम करने वाली निजी कम्पनी के खिलाफ़ सख्ती बरतते हुए आयुक्त को उन्हें नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.
Published at : 23 Aug 2024 07:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion