एक्सप्लोरर
Photos: सिटी एसपी जोन में MCD का गरजा बुलडोजर, 112 किलोमीटर का क्षेत्र अवैध कब्जे से मुक्त
Delhi News: एमसीडी अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. 1 मार्च से 24 मार्च तक चले अभियान में 610 सामानों को जब्त करने की कार्रवाई की गई. 112 किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र को मुक्त भी कराया गया.

दिल्ली नगर निगम ने अतिक्रमण रोधी अभियान चलाकर 112 किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र को मुक्त करा लिया.
1/10

दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी ने सिटी एसपी जोन में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 112 किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र को कब्जा मुक्त कराया गया.
2/10

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान 1 मार्च से 24 मार्च तक चला. नीली छतरी मंदिर से रानी झांसी रोड तक अवैध ढांचों को भी हटाया गया.
3/10

एमसीडी ने नागरिकों से अवैध अतिक्रमण नहीं करने की अपील की है. लोगों से स्वच्छता बनाए रखने में भी मदद मांगा गया है.
4/10

एमसीडी ने बताया कि अतिक्रमण रोधी अभियान को एसपी जोन के जनरल ब्रांच, भवन विभाग और मेंटिनेंस विभाग की संयुक्त टीम ने दिया.
5/10

नीली छतरी मंदिर, हनुमान मंदिर, बेला रोड, झंडेवालान रोड और राम कुमार मार्ग जैसे इलाकों से अस्थायी ढांचे, झुग्गियां, तिरपाल और काउंटर हटाए गए.
6/10

चांदनी चौक, शास्त्री नगर और इंद्रलोक जैसे व्यस्त क्षेत्रों को भी साफ किया गया. अभियान में 610 सामानों को जब्त करने की कार्रवाई की गई.
7/10

उल्लंघनकर्ताओं पर 19,100 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. एमसीडी ने कहा कि अतिक्रमण रोधी अभियान शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने की दिशा में बड़ा कदम है.
8/10

नागरिकों से इलाकों को साफ और स्वच्छ रखने में मदद करने की अपील की गई है. एमसीडी ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी है.
9/10

चेतावनी देते हुए कहा गया है कि उल्लंघन करने पर कार्रवाई का सामना करना होगा. आगामी दिनों दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों को अवरोधों से मुक्त रखने के लिए और भी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
10/10

दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहिम में एमसीडी की कार्रवाई बड़ी कारगर साबित होने वाली है. आने वाले वक्त में अतिक्रमणकारियों का मनोबल टूटेगा.
Published at : 26 Mar 2025 11:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
बिहार
Advertisement
