Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली MCD चुनाव में टिकट पाना चाहते हैं तो जानें किस पार्टी का क्या है फार्मूला?
दिल्ली एमसीडी चुनाव के दो महीने पहले से ही आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने उम्मीदवरों को खोजना शुरू कर दिया है. दोनों पार्टियां इसके लिए अलग-अलग फॉर्मूला लगा रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि सभी विधानसभा पर्यवेक्षकों, जिला प्रभारियों और विधायकों से उम्मीदवारों के संभावित नाम मांगे जा रहे हैं. प्रत्याशियों के चयन के लिए पार्टी ने एक सर्वे भी कराया है.
वहीं चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यालयों पर उम्मीदवारों रोजाना सैकड़ों सीवी प्राप्त हो रही है. 7 से 11 जनवरी के बीच, पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर के कार्यालय को 400 से अधिक सीवी मिली है.
एमसीडी चुनाव को लेकर आप और बीजेपी के अलावा कांग्रेस भी अपनी तैयारी तेज करने में लगी हुई है. दोनों पार्टियों के साथ ही कांग्रेस ने भी चुनाव के लिए उम्मीदवारों को खोजना शुरू कर दिया है.
बता दें कि पिछली बार बीजेपी ने 272 वार्डों में से 181 पर जीत हासिल की थी और प्रत्येक निगम में बहुमत हासिल किया था. AAP दूसरे नंबर पर आ गई थी. हालांकि इस बार दोनों पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -