एक्सप्लोरर
Delhi-Meerut RAPIDX Train Fare: साहिबाबाद और दुहाई के बीच कहां से कितना लगेगा रैपिडएक्स ट्रेन का किराया? यहां देखें पूरी लिस्ट
Sahibabad-Duhai RAPIDX Train Fare: दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के पहले खंड में साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच रैपिड रेल चलेगी. इस रूट पर साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन होंगे.

(साहिबाबाद-दुहाई डिपो रैपिडएक्स ट्रेन किराया)
1/12

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के पहले खंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (आरआरटीएस) के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता वाले हिस्से का उद्घाटन करेंगे.
2/12

आरआरटीएस प्रोजेक्ट के मुताबिक पूरे कॉरिडोर के साथ 24 स्टेशन बनाए जाएंगे. एजेंसी का अनुमान है कि प्रोजेक्ट 2025 में पूरा हो जाएगा तो रोजाना 8 लाख यात्री इससे सफर कर सकेंगे.
3/12

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीसी कॉरिडोर का पहला सेक्शन साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक आमलोगों को दो क्लास में सुविधा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है पहली साधारण और दूसरी प्रीमियम क्लास, जो अब तक की पहली ऐसी सेवा होगी.
4/12

साधारण क्लास का किराया न्यूनतम 20 रुपये, जबकि अधिकतम 50 रुपया रखा गया है. वहीं प्रीमियम क्लास की बात करें तो इसका न्यूतम 40 रुपये, जबकि अधिकतम 100 रुपये रखा गया है.
5/12

साहिबाबाद स्टेशन में इंट्री करने और अगर उसी स्टेशन से बाहर निकलते हैं तो 20 रुपये साधारण और 40 रुपये प्रीमियम क्लास का किराया देना होगा.
6/12

इसी साहिबाबाद स्टेशन में इंट्री करने और गाजियाबाद स्टेशन से बाहर निकलते हैं तो 30 रुपये साधारण और 60 रुपये प्रीमियम क्लास का किराया देना होगा.
7/12

वहीं साहिबाबाद स्टेशन में इंट्री करने और गुलधार स्टेशन से बाहर निकलते हैं तो 30 रुपये साधारण और 60 रुपये प्रीमियम क्लास का किराया देना होगा.
8/12

इसके अलावा साहिबाबाद स्टेशन में इंट्री करने और दुहाई स्टेशन से बाहर निकलते हैं तो 40 रुपये साधारण और 80 रुपये प्रीमियम क्लास का किराया देना होगा.
9/12

साथ ही साहिबाबाद स्टेशन से इंट्री करने और दुहाई स्टेशन से बाहर निकलने पर 50 रुपये साधारण और 100 रुपये प्रीमियम क्लास का किराया देना होगा.
10/12

एनसीआरटीसी का दावा है कि ये भारत का पहला ऐसा ट्रेन सिस्टम होगा, जिसमें ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. पहले खंड में रैपिड रेल साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच चलेगी.
11/12

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन बेहद ही सुविधाजनक होगी और सबसे बड़ी बात है की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ट्रेन के हर डिब्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. लोगों के आरामदायक सफर के लिए बैठने की व्यवस्था काफी अत्याधुनिक सीटों के साथ की गई है. यात्री मोबाइल और कार्ड के माध्यम से भी टिकट खरीद सकेंगे.
12/12

इसके साथ ही खड़े होने वाले यात्रियों के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. ट्रेन में वाईफाई की सुविधा, मोबाइल-यूएसबी चार्जर भी होंगे. दिल्ली मेट्रो की सात लाइनों पर रैपिड लाइन की कनेक्टिविटी होगी। इसे मुनिरका, आईएनए और एयरोसिटी से जोड़ा जाएगा.
Published at : 19 Oct 2023 06:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
Advertisement


डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
Opinion