Delhi Metro: ब्लू लाइन पर घंटों मेट्रो सेवा प्रभावित रहने से यात्री परेशान, इससे पहले नहीं देखी होंगी ऐसी तस्वीरें
मेट्रो को दिल्ली की लाइफ लाइन कहा जाता है ऐसे में अगर मेट्रो ही रुक जाए तो यह उन यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है जो मेट्रो से यात्रा करते है, ऐसे में आज शाम 6.35 बजे से रात 8:00 बजे तक यमुना बैंक और ब्लू लाइन के इंद्रप्रस्थ स्टेशन के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं. सभी तस्वीरें दिल्ली के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन की हैं. (तस्वीर-PTI)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेट्रो के रुकने के वजह से यात्रियों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा, दरअसल दिल्ली मेट्रो की तरफ से ट्वीट करके इस संबंध में जानकारी दी गई कि द्वारका कि और जाने वाली लाइन पर एक पक्षी तीन के पंटोग्राफ से टकरा गई जिसके बाद मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया क्योंकि मेट्रो का संपर्क तार टूट गया था. (तस्वीर-PTI)
दरअसल, पक्षी की चपेट में आने के कारण संपर्क तार टूट गया इसकी वजह से ओएचई की अनुपस्थिति के कारण इंद्रप्रस्थ और यमुना बैंक स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं थीं, इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, डीएमआरसी ने ट्वीट के जरिए यात्रियों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद यात्रियों की भी ट्विटर पर प्रतिक्रिया सामने आने लगी. ये तस्वीर मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के बार की है. (तस्वीर-PTI)
मेट्रो सेवाएं प्रभावित होने के बारे में डीएमआरसी का कहना है कि इस अवधि के दौरान दो छोर यानी यमुना बैंक से वैशाली, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और इंद्रप्रस्थ से द्वारका सेक्टर-21 सेक्शन में ब्लू लाइन के बाकी हिस्सों पर सामान्य ट्रेन सेवाएं लगातार उपलब्ध थीं,प्रभावित अवधि के दौरान यात्रियों को इंद्रप्रस्थ और यमुना बैंक स्टेशनों के बीच आवागमन प्रदान करने के लिए एक शटल ट्रेन सेवा प्रदान की गई थी.जिसके बाद द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली तक की पूरी ब्लू लाइन पर रात आठ बजे से सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गईं. (तस्वीर-PTI)
मेट्रो सेवाएं प्रभावित होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई क्योंकि इस लाइन पर शाम के वक्त काफी यात्री सफर करते है, मेट्रो में यात्रा कर रही उसमा ने बताया कि वो अपने ऑफिस से निकली और प्रगति मैदान पर चढ़ी थी यहां से उन्हें यमुना बैंक पर मेट्रो बदलनी थी और तभी मेट्रो सेवाएं बंद हो गई इस वजह से उन्हें मेट्रो से उतर कर डीटीसी से घर जाना पड़ा और घर पहुंचने में सामान्य से 1 घंटा ज्यादा समय लग गया, वहीं रोज इस लाइन पर यात्रा करने वाले ऋषभ ने बताया कि डीटीसी का भी हाल काफी बेहाल था, जिस लाइन पर मेट्रो सेवा रुकी थी उन सभी मेट्रो स्टेशन के आस पास सिर्फ यात्रियों की भीड़ जमा थी. (तस्वीर-PTI)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -