दिल्ली मेट्रो पर लोगों का भरोसा कायम, एक महीने में 17 बार तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
दिल्ली मेट्रो ने बीते एक महीने में एक दिन में सर्वाधिक यात्रियों की यात्रा का अपना ही रिकॉर्ड 17 बार तोड़ा है. इससे पहले इस साल 13 फरवरी को एक दिन में सर्वाधिक 71 लाख नौ हजार 938 यात्रियों को दिल्ली मेट्रो ने अपने गंतव्य तक पहुंचाया था. इसके बाद 12 अगस्त से 12 सितंबर 2024 के बीच मे दिल्ली मेट्रो ने 17 बार सर्वाधिक यात्रियों को ले जाने का खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल के मुताबिक दिल्ली मेट्रो के शीर्ष 20 सूची, जिनमें एक दिन में सर्वाधिक लोगों ने मेट्रो की यात्रा की, उनमें से 19 इसी साल के हैं. फरवरी में दो मौकों पर मेट्रो ने सर्वाधिक यात्रियों को ले जाने का रिकॉर्ड तोड़ा था. जबकि बीते एक महीने में मेट्रो ने 17 बार सर्वाधिक यात्रियों को यात्रा कराने का रिकॉर्ड बनाया है.
दिल्ली मेट्रो ने पिछले चार दिनों यानी 9, 10, 11 और 12 सितंबर को दिल्ली मेट्रो द्वारा पंजीकृत यात्री यात्राएं मेट्रो नेटवर्क में की गई शीर्ष पांच यात्री यात्राओं में से एक बन गई हैं, जिसमें 20 अगस्त 2024 को 77,49,682 यात्री यात्राओं का अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.
दिल्ली मेट्रो नौ सितंबर को दूसरी सबसे अधिक 77,16,910 यात्रियों की यात्रा का कीर्तिमान बनाया. इसके बाद 10 सितंबर को तीसरी सबसे अधिक 75,71,124 यात्रियों ने मेट्रो से यात्रा की. 11 सितंबर को चौथी सबसे अधिक 75,50,620 और 12 सितंबर को पांचवीं सबसे अधिक 73,25,403 यात्रियों द्वारा यात्रा के लिए मेट्रो को तरजीह दी गई.
दिल्ली मेट्रो यात्रियों की बढ़ती संख्याओं को देखते हुए DMRC ने अपनी सभी लाइनों पर एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिससे आज और कल मेट्रो के 84 अतिरिक्त फेरे लगाए जाएंगे. जरूरत पड़ने पर ये अतिरिक्त ट्रेनें आने वाले कार्य दिवसों में भी जारी रहेंगी.
दिल्ली में भारी बारिश के कारण लोगों को होने वाली सड़क रुकावटों और देरी से बचने में मदद मिलती है, जिससे वे समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं. इसमें 29 इंटरचेंज स्टेशनों का भी काफी अहम योगदान है, जिसके माध्यम से मेट्रो नेटवर्क की इंटरकनेक्टिविटी ने भी सहज कनेक्टिविटी को बढ़ाया है, जिससे लोग सबसे सुविधाजनक तरीके से दिल्ली-एनसीआर के किसी भी कोने तक पहुंच सकते हैं.
डीएमआरसी ने टिकट बुकिंग की आसानी के लिए डीएमआरसी सारथी ऐप, वन दिल्ली ऐप, व्हाट्सएप, पेटीएम, अमेजॉन पे सहित कई चैनल शुरू किए हैं. जिसके माध्यम से स्टेशन पहुंचने से पहले ही यात्रा टिकट खरीदकर यात्री टिकट काउंटरों पर लगने वाली यात्रियों की लंबी कतार की परेशानी से बच सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -