एक्सप्लोरर
Delhi News: 'मैं भी केजरीवाल' कैंपेन के लिए दिल्ली की सड़कों पर उतरीं आतिशी, घर-घर जाकर पूछे जनता से सवाल
Delhi News: AAP के नेता दिल्ली में घर-घर जा कर लोगों से पूछ रहे हैं कि अगर सीएम केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किया जाता है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए.

(मंंत्री आतिशी ने गोविंदपुरी में किया कैम्पेन)
1/7

इसकी शुरुआत शुक्रवार को लक्ष्मी नगर से की गई, जहां आप के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कैम्पेन किया. इसी कड़ी में शनिवार को शिक्षा मंत्री आतिशी गोविंदपुरी इलाके में पहुंचीं.
2/7

आतिशी ने कहा कि अगर सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाए तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर जेल से सरकार चलानी चाहिए.
3/7

इस कैम्पेन के बारे में एबीपी लाइव से बात करते हुए मंत्री आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की जनता की बेहतरी के लिए काम करती आई है और आगे भी करेगी.
4/7

आतिशी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को उनका काम रास नहीं आ रहा है इसलिए वे लगातार सरकार को गिराने की साजिश कर रहे हैं. यही वजह है कि मोहल्ला क्लिनिक बनाने वाले सत्येंद्र जैन, दिल्ली के सरकारी स्कूल और शिक्षा व्यवस्था को विश्वस्तरीय बनाने वाले मनीष सिसोदिया को जेल जाना पड़ा.
5/7

आतिशी ने कहा कि अब वे सीएम केजरीवाल को जेल में बंद करना चाह रहे हैं. जिससे निश्चित ही दिल्ली और यहां की जनता के विकास कार्य बाधित हो सकते हैं.
6/7

"मैं भी केजरीवाल" कैम्पेन 20 दिसंबर तक चलेगा. इसके बाद 21 से 24 तारीख तक चौक चौराहों पर जनसंवाद किया जाएगा.
7/7

फिर ये सारी रिपोर्ट सीएम अरविंद केजरीवाल को सौंपी जाएगी. इस अभियान के लिए दिल्ली के सभी 2600 मतदान केंद्र के लिए टीमें गठित की गई हैं जो घर-घर जाकर कैंपेन करेंगी.
Published at : 02 Dec 2023 09:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
Advertisement
