Delhi News: 'मैं भी केजरीवाल' कैंपेन के लिए दिल्ली की सड़कों पर उतरीं आतिशी, घर-घर जाकर पूछे जनता से सवाल
इसकी शुरुआत शुक्रवार को लक्ष्मी नगर से की गई, जहां आप के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कैम्पेन किया. इसी कड़ी में शनिवार को शिक्षा मंत्री आतिशी गोविंदपुरी इलाके में पहुंचीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआतिशी ने कहा कि अगर सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाए तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर जेल से सरकार चलानी चाहिए.
इस कैम्पेन के बारे में एबीपी लाइव से बात करते हुए मंत्री आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की जनता की बेहतरी के लिए काम करती आई है और आगे भी करेगी.
आतिशी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को उनका काम रास नहीं आ रहा है इसलिए वे लगातार सरकार को गिराने की साजिश कर रहे हैं. यही वजह है कि मोहल्ला क्लिनिक बनाने वाले सत्येंद्र जैन, दिल्ली के सरकारी स्कूल और शिक्षा व्यवस्था को विश्वस्तरीय बनाने वाले मनीष सिसोदिया को जेल जाना पड़ा.
आतिशी ने कहा कि अब वे सीएम केजरीवाल को जेल में बंद करना चाह रहे हैं. जिससे निश्चित ही दिल्ली और यहां की जनता के विकास कार्य बाधित हो सकते हैं.
मैं भी केजरीवाल कैम्पेन 20 दिसंबर तक चलेगा. इसके बाद 21 से 24 तारीख तक चौक चौराहों पर जनसंवाद किया जाएगा.
फिर ये सारी रिपोर्ट सीएम अरविंद केजरीवाल को सौंपी जाएगी. इस अभियान के लिए दिल्ली के सभी 2600 मतदान केंद्र के लिए टीमें गठित की गई हैं जो घर-घर जाकर कैंपेन करेंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -