Delhi-Mumbai Expressway: अब 12 घंटे में दिल्ली से पहुंचे मुंबई, कल PM मोदी करेंगे सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, देखिए तस्वीरें
दिल्ली से मुंबई की यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के जरिए देश की राजधानी आर्थिक राजधानी से जुड़ जाएगी.
दिल्ली से मुंबई जानेवाले यात्रियों को 12 घंटे समय की बचत होगी. दिल्ली से मुंबई की दूरी 24 से घटकर 12 घंटे हो जाएगी.
एक्सप्रेस-वे के किनारे 20 लाख से ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे. 1386 किलोमीटर लंबी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की लागत 1.01 लाख करोड़ है.
एक्सप्रेस-वे देश के 6 राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र होकर गुजरेगी.
जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत की कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
8 लेन की एक्सप्रेस-वे में 80 लाख टन सीमेंट और 12 लाख टन से अधिक स्टील की खपत होगी. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर वाहन 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे.
120 किमी से ऊपर की रफ्तार होने पर ऑन द स्पॉट चालान कटेगा. जगह- जगह टोल टैक्स नहीं देना है.
जितना आप सफर करेंगे उतना आपको टैक्स देना होगा. हर 50 किलोमीटर पर एंट्री और एग्जिट पॉइंट हैं और वहीं पर टोल गेट भी हैं.
यानि हर जगह आपके एंट्री और एग्जीट के हिसाब से ही आपका टोल कटने वाला है. फास्ट टैग के जरिए आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट जाएंगे.
पूरा एक्सप्रेस-वे CCTV कैमरों से लैस है. ड्राइवर कहीं भी गाड़ी नहीं रोक सकते. गाड़ी रोकने के लिए रेस्ट एरिया होगा. देश में पहली बार इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए एक्सप्रेस-वे पर अलग से एक लेन तैयार की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -